बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें ( bawasir Ko jad se khatam kaise kare) दोस्तों आज हम आपको बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे।
पाइल्स यानी बवासीर जिसकी समस्या से बहुत लोग परेशान हैं आज के समय में गलत चीज खाने पीने से बवासीर की बीमारी बढ़ती जा रही है। जो एक दर्दनाक बीमारी है अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा कब्ज की समस्या रहती है तो उसे बवासीर की बीमारी होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
बवासीर एक प्रकार का गुप्त रोग है जिस कारण से अगर किसी को बवासीर की समस्या होती है तो वह किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करते हैं। किसी को इस बीमारी के बारे में नहीं बताते हैं जिस कारण से बवासीर और भी खतरनाक हो जाता है। और मल त्याग करते समय असहनीय पीड़ा होती है।
बवासीर को जड़ से खत्म करना असंभव कार्य है लेकिन फिर भी आयुर्वेद और घरेलू उपचार से बवासीर को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
बवासीर क्या है
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर बवासीर क्या है कुछ लोगों को यह भी पता नहीं होता है कि बवासीर क्या होता है बवासीर एक प्रकार का गुप्त रोग है जो माल त्याग करने के रास्ते यानी गुदा और मलाशय के नसों में सूजन हो जाता है। जिससे आपको मलाशय में हल्का खुजली या खराश होती है इसके बाद मलेशिया की नसों में सूजन हो जाता है। जिससे मल त्याग करने में काफी दर्द होता है।
बाबा जी को जड़ से खत्म कैसे करें
घरेलू उपचार की मदद से बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है अगर आप बवासीर से परेशान है। आपको पता नहीं है कि बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें ( bawasir Ko jad se khatam kaise kare) बवासीर होने के बाद मल त्याग करते समय बहुत ज्यादा दर्द होता है तो आप घरेलू उपचार से बवासीर की बीमारी को काफी हद तक काम कर सकते हैं।
बवासीर दो प्रकार के होते हैं खूनी बवासीर और बादी बवासीर खूनी बवासीर में मल त्याग करते समय खून निकलने लगता है बादी बवासीर में खून तो नहीं निकालेगा लेकिन माल्टिया करते समय बहुत ज्यादा दर्द होता है असहनीय पीड़ा होती है इसलिए समय रहते बवासीर का इलाज कर लेना चाहिए।
आइए अब हम बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।
कुलथी का सेवन से बवासीर को जड़ से खत्म करें
कुलथी के सेवन से बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है कुलथी जिस दाल के रूप में खाया जाता है कुलथी के सेवन से आप कई बीमारियों को ठीक कर सकते हैं अगर किसी के पेट में पथरी हो गया है तो कुलथी के पानी से (stone) को गलाया जा सकता है।
इसके अलावा अगर किसी को बवासीर हो गया है तो आप रोजाना रात के समय कुलथी को पानी में भिगोकर छोड़ दें और सुबह कुलथी के पानी का सेवन करें कुलथी के पानी का अगर आप एक महीने तक सेवन करेंगे तो आप बवासीर जैसे गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।
बहुत से लोग कुलथी के बारे में जानते भी नहीं होंगे कुलथी की खेती पहाड़ी क्षेत्रों में किया जाता है आप इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं राशन की दुकानों में कुलथी आपको 80 या 90 किलो मिल जाएगा। लेकिन कुलथी का सेवन के तरीके को आपको अच्छी तरह से जानना होगा।
- सबसे पहले आप बाजार से 1 किलो कुलथी ले ले
- रात के समय 50 ग्राम कुलथी एक गिलास में पानी में भिगोकर छोड़ दें
- सुबह खाना खाने से पहले कुलथी के पानी को छानकर इसका सेवन करें।
- इसके बाद बचे हुए कुलथी को आप सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं
अगर आप लगातार 1 महीने तक कुलथी के पानी का सेवन करेंगे तो बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
अदरक और प्याज से बवासीर को जड़ से खत्म करें
अदरक और प्याज की मदद से बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं अदरक और प्याज बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपचार है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक सफेद प्याज ले और उसका रस निकाल लें।
- इसके बाद अदरक ले और अदरक का 10 ग्राम रस निकाल लेना है।
- दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद जहां आपका बवासीर हुआ है यानी माल के रास्ते के मार्ग यानी गुड्डा में रुई की मदद से उसे रस को लगाएं
अगर आप लगातार एक महीने तक प्याज और अदरक के रस को बुद्ध में लगाएंगे तो इससे ग और मास ऑन दोनों में आपको लाभ मिलेगा। मल त्याग करते समय दर्द नहीं होगा और धीरे-धीरे बवासीर की बीमारी ठीक हो जाएगी।
केले और कपूर से बवासीर को जड़ से खत्म करें
केले और कपूर की मदद से बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है केले और कपूर बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपचार में से एक है।
इसके लिए आपको एक चला लेना है और उसे 5-6 टुकड़े में काट लेना है इसके बाद कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा (चने के बराबर) केले के टुकड़े में मिलाकर खाएं
अगर आप लगातार 15 दिनों तक रोजाना सुबह खाली पेट के लिए और कपूर का सेवन करेंगे तो आप बवासीर जैसे गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आपका बवासीर जड़ से खत्म हो सकता है।
जीरा, मेथी, अजवाइन, धनिया, सोंठ, और सोफ से बवासीर को जड़ से खत्म करें
अगर आपका पुराना बवासीर है और इसे जड़ से खत्म कैसे करें इस बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने किचन के समान से बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने किचन से जरा, मेथी अजवाइन, धनिया, सोंठ और सोफ लेना है और इन सभी को मिलाकर घरेलू नुस्खा तैयार करना है अगर आप इस नुस्खे को 15 दिनों तक सेवन करेंगे तो इससे आपका बवासीर की बीमारी ठीक हो सकती है।
तो आइए बवासीर को जड़ से खत्म करने के घरेलू नुस्खा बनाने की विधि को जानते हैं।
- आप 50 ग्राम सोफ ले लें।
- अब आपको 50 ग्राम सोच लेना होगा।
- इसके बाद 50 ग्राम अजवाइन ले लें
- इसके बाद आपको 50 ग्राम मेथी लेना होगा
- इसके बाद आपको 50 ग्राम धनिया लेना होगा
- इसके बाद आपको 50 ग्राम जीरा लेना होगा
- सारी चीज लेने के बाद इन सभी को आपस में मिला दे और पीसकर पाउडर बना लें।
और इसमें 50 ग्राम सेंधा नमक डाल दें इसके बाद रोज सुबह खाना खाने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच बनाए गए पाउडर को मिला दें और इसका सेवन करें।
अगर आप लगातार 1 महीने तक इस नुस्खे का सेवन करेंगे तो आप बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पेट में कब्ज एसिडिटी की समस्या है तो इसकी सेवन से आप पेट में बना रहे गैस और कब्ज से भी छुटकारा पा सकते हैं।
नारियल की छिलके की मदद से बवासीर को जड़ से खत्म करें
नारियल का छिलका बवासीर को जड़ से खत्म करने के रामबाण उपाय है अगर आप वादी बवासीर या खूनी बवासीर से परेशान है। तो इस नुस्खे की मदद से बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं नारियल का छिलका बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म कर सकता है।
Step 1 - सबसे पहले आप एक नारियल लें।
Step 2 - इसके नारियल के सारे छिलके निकाल लें
Step 3 - इसके बाद नारियल के छिलके को किसी बर्तन का गमले में डालकर इसमें आग लगा दे।
Step 4 - पूरी तरह से जल जाने के बाद छिलके के राख को निकाल कर अलग रख ले।
इसके बाद रोजाना सुबह खाली पेट एक गिलास छाछ में एक चम्मच नारियल के छिलके का पाउडर मिलाकर इसका सेवन करें अगर आप लगातार 1 महीने तक नारियल के छिलके का सेवन करेंगे तो इससे बवासीर खत्म कर सकते हैं।
अधिक मात्रा में पानी पिए
अगर आपको बवासीर की समस्या है तो आपको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए बवासीर अक्सर पेट में बन रही गैस और कब्ज की वजह से होती है।
इसलिए बवासीर होने के बाद पानी अधिक मात्रा में पीने से पेट में गैस और कब्ज नहीं बनती है और माल को नरम करती है जिससे बवासीर में मल त्याग करते समय दर्द में राहत मिलती है।
एलोवेरा के इस्तेमाल से बवासीर को जड़ से खत्म करें
एलोवेरा बवासीर को जड़ से खत्म करने के प्राकृतिक उपचार है एलोवेरा के इस्तेमाल से बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है प्राचीन काल से है बवासीर के इलाज में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा रहा है आपको बवासीर की समस्या है तो आप एलोवेरा के इस्तेमाल से बवासीर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं एलोवेरा खत्म करने के घरेलू उपचार में से एक है।
नारियल तेल से
नारियल तेल बवासीर के लिए रामबाण उपचार है नारियल तेल के इस्तेमाल से बवासीर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मल के रास्ते में लगा सकते हैं बवासीर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
बवासीर कितने प्रकार के होते हैं?
बवासीर दो प्रकार के होते हैं खूनी बवासीर और बादी बवासीर और दोनों ही पीड़ित व्यक्ति को असहनीय दर्द देता है।
बादी बवासीर - अगर किसी को बादी बवासीर हो जाती है तो गुदाद्वार के आसपास सुजान जलन और खुजली जैसी समस्या होती है इसके अलावा टॉयलेट करने के समय असहनीय पीड़ा होता है जिस वजह से अच्छी तरह से मल त्याग भी नहीं कर पाते हैं और मल त्याग करने के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होता है।
खूनी बवासीर - खूनी बवासीर में मल त्याग करते समय खून आने लगता है बवासीर में भी गुदा द्वार के पास और सूजन हो जाती है जिससे मल त्याग करते समय बहुत ज्यादा दर्द होता है।
बवासीर के लक्षण
अधिकतर लोग बवासीर की पहचान नहीं कर पाते हैं लेकिन बवासीर के लक्षण की मदद से बवासीर की बीमारी का पता लगाया जा सकता है अगर आप शुरुआत में बवासीर की पहचान नहीं कर पाते हैं तो यह धीरे-धीरे और भी जटिल हो जाती है।
अगर शुरुआत में ही बवासीर के लक्षणों के द्वारा बवासीर का पता लग जाता है। तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है लिए आप बवासीर के लक्षण के बारे में जानते हैं।
- गुदा द्वार के आसपास खरसिया खुजली होना बवासीर के लक्षण होते हैं।
- अगर आपके पेट में बहुत ज्यादा गैस और कब्ज हो रही है तो यह बवासीर के लक्षण हो सकते हैं।
- गुदा द्वार के आसपास चने के बराबर का मांस बढ़ना लक्ष्मण माना जाता है।
- मल त्याग करने के बाद भी बार-बार मल त्याग करने का इच्छा होना बवासीर के लक्षण होते हैं।
- मल त्याग के रास्ते में सूजन होना बवासीर के लक्षण होते हैं।
- मल त्याग करने की समय पीड़ा या दर्द होना बवासीर के लक्षण होते हैं।
- मल त्याग करते समय माल के साथ खून आता है तो यह खूनी बवासीर के लक्षण होते हैं।
बवासीर होने के कारण क्या होते हैं?
अगर आपका पेट सही ढंग से साफ नहीं होता है पेट में अधिक मात्रा में गैस और कब बने से बवासीर हो सकती है।
अगर आप लंबे समय तक खड़े होकर काम करते हैं तो इससे आपको बवासीर की समस्या हो सकती है।
ज्यादातर मोटापे के कारण भी पेट में कब्ज और गैस बनने लगती है जिससे बवासीर की समस्या होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
गर्भवती महिलाओं को बवासीर होने का खतरा अधिक रहता है।
अगर आपके घर में आपके किसी फैमिली को बवासीर की समस्या है तो इससे आपको भी बवासीर की समस्या हो सकती है।
खूनी बवासीर को कैसे ठीक करें?
अगर आपको खूनी बवासीर हो गया है तो आपको देर नहीं करना चाहिए या इस बात को छुपाना नहीं चाहिए आप तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं और खूनी बवासीर का इलाज करें।
अधिक देर करने से यह समस्या और भी जटिल हो जाती है और आपको एक बात का ध्यान देना है अगर आपको खूनी बवासीर हो गया है तो मल त्याग करते समय आपका खून माल के द्वारा से बाहर निकलने लगता है।
जो आपको धीरे-धीरे कमजोर बना देगी। खूनी बवासीर को घरेलू उपचार की मदद से ठीक नहीं किया जा सकता है इसलिए आप तुरंत किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर या विशेषज्ञ को दिखाएं जो आपके खूनी बवासीर द्वारा ठीक कर देगा।
बवासीर होने पर क्या खाएं?
बवासीर होने पर आपको खाने पीने पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए अगर आपको बवासीर हो गया है तो आप साग सब्जी ज्यादा मात्रा में खाएं। जिससे आपके पेट में कब्जा नहीं बनेगा और आपका पेट हमेशा साफ रहेगा।
इसके अलावा आप बवासीर होने पर चना और बादाम खा सकते हैं जिसमें प्रोटीन और विटामिन दोनों पाया जाता है जो बवासीर के लिए बहुत लाभदायक होता है।
अगर आपको खूनी बवासीर हो गया है तो आपके माल के रास्ते से बहुत सारा खून बाहर निकल जाता है और आप बहुत ज्यादा कमजोर हो जाएंगे इसलिए इस स्थिति में आप काजू और बादाम का सेवन कर सकते हैं जो आपके शरीर को कमजोर होने से बचाएगा।
बवासीर होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
बवासीर होने पर आपको तेल मसाले से बनी हुई चीज को से परहेज करना चाहिए आपको अधिक तेल मसाले से बनी हुई चीज को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए इसके अलावा आप बवासीर होने पर चाय का सेवन न करें और भूलकर भी अदरक ना खाएं यह बवासीर की बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ावा देती है।
इसके अलावा आप लाल मिर्च का सेवन बिलकुल न करें अगर आपको बवासीर की समस्या है तो माल के द्वारा में सूजन हो जाता है।
जिससे अगर आप लाल मिर्च के पाउडर का सेवन करते हैं तो मल त्याग करते समय माल के रास्ते में सूजन होने की वजह से वह छिल जाएगा और आपको बहुत ही ज्यादा पीड़ा होगी। इसलिए बवासीर में लाल मिर्च की पाउडर का सेवन करने से बचना चाहिए।
FAQS - bawasir Ko jad se khatam kaise kare
बवासीर को ठीक होने में कितना समय लगता है?
अगर आप बवासीर का इलाज सही ढंग से करेंगे तो आप एक दो महीने में बवासीर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं अगर आप किसी इंस्पेक्टर से सर्जरी करवाएंगे तो 1 महीने के अंदर आप बवासीर की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
बवासीर को हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?
बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए आप किसी डॉक्टर या विशेषण से सलाह ले बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए आप सर्जरी करवा सकते हैं जिससे आपका बवासीर की बीमारी जड़ से खत्म हो जाएगा।
क्या बवासीर जड़ से खत्म हो सकती है?
जी हां बवासीर की बीमारी को आप जड़ से खत्म कर सकते हैं इसके लिए आपको लाइफस्टाइल बदलना होगा आपको खाने पीने पर ध्यान देना होगा ज्यादातर तेल मसाले वाले चीज ना खाएं इसके अलावा अगर आपको खूनी बवासीर है तो आप किसी डॉक्टर से मिलकर लेजर सर्जरी करवा सकते हैं जड़ से खत्म कर देगी।
बवासीर की मस्से को जड़ से कैसे खत्म करें?
बवासीर की मास को जड़ से खत्म करने के लिए आप मास पर अदरक और प्याज की रस को हुई की मदद से लगाए जिससे बवासीर की मस्से धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
क्या बवासीर 100% ठीक हो सकती है?
जी हां अगर आप किसी डॉक्टर से मिलकर सर्जरी करवाते हैं तो बवासीर 100% ठीक हो सकती है इसके लिए आप किसी एस्पेक्ट लिस्ट डॉक्टर के पास जाकर अपना सर्जरी करवा लें।
सबसे खतरनाक बवासीर कौन सी होती है ?
खूनी बवासीर सबसे खतरनाक बवासीर होती है अगर किसी को खूनी बवासीर हो जाती है तो मल त्याग करते समय माल के साथ खून भी बाहर निकल आती है जिस इंसान धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है और अगर सही समय पर खूनी बवासीर का इलाज नहीं हुआ तो यह धीरे-धीरे और भी जटिल हो जाएगी और बाद में आपको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
कौन सा फल खाने से बवासीर ठीक होता है?
केले में कपूर मिलाकर खाने से बवासीर ठीक होती है अगर आपको बवासीर की बीमारी हो गई है बवासीर को कर सकते हैं।
क्या बिना दवाई के बवासीर ठीक हो सकती है?
जी हां बिना दवाई के भी आप बवासीर को ठीक कर सकते हैं। और इसके लिए आप घरेलू उपचार कर सकते हैं।
बवासीर से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
बवासीर से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए आप अपना सर्जरी करवा ले किसी अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को देखकर आप उसे सर्जरी करवा सकते हैं जिससे आपका बवासीर की बीमारी हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी?
बवासीर में चाय पी सकते हैं क्या?
जी बिल्कुल नहीं बवासीर में चाय पीने से बचना चाहिए चाय पीने से पेट में गैस कब्ज की समस्या होती है इसलिए इससे आपको दूर रहना चाहिए इसके अलावा आप लहसुन का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।
निष्कर्ष
बवासीर खतरनाक बीमारी है बवासीर होने पर उसका तुरंत इलाज करना चाहिए इसलिए आज हमने आपको बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें ( bawasir Ko jad se khatam kaise kare) इस बारे में जानकारी दी है।
अगर किसी को बवासीर की बीमारी हो जाती है तो उसे छुपाना नहीं चाहिए उसे छुपाने से यह और भी जटिल हो जाती है और बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर बवासीर हो जाए तो इसका इलाज तुरंत करें जिससे बाबासीर कि बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
Note - इस लेख में बताई गई जानकारी किसी डॉक्टर का राय विकल्प शामिल नहीं है यह जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य दिया गया है अगर आपको घरेलू उपचार से फायदा नहीं मिल रहा है तो आप तुरंत किसी स्पष्ट लिस्ट डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह ले और उसके द्वारा बताए गए अनुसार अपना इलाज कराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment