Facebook me name kaise change kare: दोस्तों फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। फेसबुक के जरिए हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। जिसके पास में एंड्रॉयड फोन है लगभग सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन जब भी फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसमें अपना फोटो और क्यूट सा नाम रखते हैं। जिसमें कभी नाम में कुछ गलती हो जाती है या स्टाइलिश नाम रखना चाहते हैं जिस कारण से फेसबुक में नाम चेंज करना पड़ता है।
अगर आप भी फेसबुक में अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो आज हम आपको फेसबुक में नाम चेंज कैसे करें Facebook me name kaise change kare in Hindi इस बारे में जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें ( how to change Facebook name )
फेसबुक में नाम चेंज करना बहुत ही आसान है फिर भी अगर आप फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें जानना चाहते हैं तो हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में फेसबुक में नाम चेंज करने के बारे में जानकारी देंगे।
लेकिन एक बात का ध्यान रखना है जब भी आप अपना फेसबुक पर नाम लिखेंगे अगर उसमें कुछ अलग नाम लिखने की कोशिश करेंगे तो फेसबुक समझ जाता है और आपको सही नाम लिखने के लिए बोलेगा नीचे आपको कुछ विकल्प मिलेगा जिससे आप अपना नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।
Step 1 - सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट खोल लें ।
Step 2 - इसके बाद आपके ऊपर थ्री डॉट का निशान दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें ।
Step 3 - स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आ जाएं यहां आपको setting & privacy का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
Step 4 - इसके बाद setting के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 5 - इसके बाद आप name and contact information पर क्लिक कर दें।
Step 6 - इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप name के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7 - अब आपको नाम चेंज करने का पेज खुल जाएगा जिसमें आपको तीन विकल्प मिलता है।
first name
Middle name
Last name
First name - इसमें आपको अपना नाम लिखना है आपका जो भी नाम है आप नाम लिख दे।
Middle name - इसमें आप अपने नाम का टाइटल लिख सकते हैं जैसे नाम के बाद Kumar, yadav, singh इत्यादि जो भी लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं या इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
Last name - इसमें भी आप अपने नाम का टाइटल लिख सकते हैं अगर आपने बीच में कुछ नहीं लिखा है तो इसमें आप अपने नाम का टाइटल लिख दीजिए आपका जो भी टाइटल है जैसे kumar, yadav, verma इत्यादि लिख सकते हैं।
Step 7 - अपना नाम लिखने के बाद नीचे review change के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 8 - अब आपसे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डाल दे और फिर save change के विकल्प पर क्लिक करें।
बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फेसबुक नाम सफलतापूर्वक चेंज हो गया है।
फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करें कंप्यूटर में
सबसे पहले आप अपना कंप्यूटर ओपन करें chrome browser पर जाएं और फेसबुक में लॉगिन कर लें।
अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड कोने में प्रोफाइल दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
इसके बाद आप setting & privacy के ऑप्शन को सेलेक्ट करे
इसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद personal detail पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपना प्रोफाइल सेलेक्ट करें जिसमें आप अपना नाम बदलना चाहते हैं।
इसके बाद name के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप नाम बदलकर जो भी नाम रखना चाहते हैं अपना नाम एंटर करें इसके बाद review change पर क्लिक करे।
इसके बाद आप save पर क्लिक कर दें अब आपका फेसबुक में नाम सफलतापूर्वक चेंज हो चुका है।
Iphone में फेसबुक का नाम कैसे चेंज करें
अगर आप आपके पास आईफोन यह आईपैड है और आप उसे पर फेसबुक का नाम चेंज करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको iphone में फेसबुक का नाम कैसे चेंज करें। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं
सबसे पहले आप अपने आईफोन में फेसबुक ओपन कर ले।
इसके बाद दाएं साइड कोने में मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे चले जाएं जहां आपको सेटिंग और privacy & setting दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें फिर setting के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप meta अकाउंट सेंटर में जाकर पर्सनल डिटेल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
इसके बाद आप प्रोफाइल पर क्लिक कर दें फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं जहां आपको नाम बदलने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं।
मैं अपने फेसबुक पर नाम कैसे बदल सकता हूं?
आप अपने फेसबुक में लॉगिन करके सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें
Setting & privacy पर क्लिक करें
Setting पर क्लिक करें
Name and contact information पर क्लिक करें
Name पर क्लिक करें
अपना नाम लिखें
Facebook account password डालें
Save change पर क्लिक करें
सारे स्टेप को पूरा करने के बाद आपका फेसबुक नाम सफलतापूर्वक बदल जाएगा।
फेसबुक पेज का नाम क्यों नहीं बदल रहा है?
अगर आपने हाल ही में अपना फेसबुक पेज का नाम बदला है तो 60 दिन के बाद ही आप दोबारा से फेसबुक पेज का नाम बदल सकते हैं फेसबुक ने अपना सिक्योरिटी टाइट कर दी है फेसबुक के नियम अनुसार आप अगर एक बार फेसबुक पर अपना नाम चेंज कर चुके हैं तो आप 60 दिन के बाद ही फेसबुक पर दोबारा से नाम चेंज कर पाएंगे।
फेसबुक पर कौन सा नाम रखना चाहिए?
फेसबुक पर आपको अपना ओरिजिनल नाम रखना चाहिए आपका जो भी नाम है आप उससे मिलता जुलता नाम रख सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप नया फोन लिया है और आपको किसी भी प्रकार का फेसबुक में नाम चेंज करना है तो इस लेख में फेसबुक में नाम चेंज कैसे करें ( Facebook me name kaise change kare
दी जा गई जानकारी से आप आपको फेसबुक पर नाम बदलने में काफी मदद मिलेगा और आप बढ़िया आसानी से 2 मिनट के अंदर फेसबुक पर अपना नाम चेंज कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं आपको यह लेट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि Facebook par Naam change kaise kare अगर फिर भी इसलिए से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment