दोस्तों आजकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है आज हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें (WhatsApp par delete message kaise dekhe) इस बारे में जानकारी देंगे।
कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि कोई व्हाट्सएप पर हमें मैसेज करता है और उसे तुरंत डिलीट कर देता है। चाहे वह गलती से किया हो या किसी दूसरे को मैसेज करते समय गलती से आपके पास चला जाता है।
जिसे जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं कि आखिर उसने हमें कौन सा मैसेज भेजा था और डिलीट भी कर दिया है। हम उसके डिलीट मैसेज को देखने का प्रयास करते हैं।
पहले के समय में तो डिलीट मैसेज देखने का कोई विकल्प नहीं था। और आज भी व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज देखने का व्हाट्सएप द्वारा कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।
लेकिन फिर भी आप चाहे तो फोन में setting की मदद से WhatsApp delete message और chat को बड़े ही आसानी से देख सकते हैं।
अगर किसी ने आपके पास कोई मैसेज भेजा है और उसे तुरंत डिलीट कर देता है तो आप उसे मैसेज को देख सकते हैं हम आपको बेहतरीन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से व्हाट्सएप डिलीट मैसेज को अपने फोन पर पढ़ सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं।
WhatsApp पर delete message कैसे देखें
WhatsApp मैं डिलीट मैसेज देखने का कोई फीचर्स नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी आप थर्ड पार्टी के ऐप इंस्टॉल किए बिना ही WhatsApp delete message देख सकते हैं इसके लिए हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखने के लिए कुछ सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसे आपको अपने फोन में करना है।
Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन की setting खोल लें
Step 2 - इसके बाद apps & notification के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3 - इसके बाद more setting पर क्लिक करें।
Step 4 - इसके बाद notification history पर क्लिक करें।
Step 5 - इसके बाद आप notification history के आगे टैप करके on कर दें।
Step 6 - अब नीचे आप व्हाट्सएप पर डिलीट किए मैसेज देख सकते हैं।
Note - आपको जब भी व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखना होगा तो आपको हर एक बार इसी steps को फॉलो करना होगा। और एक बात व्हाट्सएप पर डिलीट किया गया मैसेज को आप 24 घंटे तक देख सकते हैं।
App कि मदद से WhatsApp पर delete message कैसे देखें
अगर आप सेटिंग की मददसे WhatsApp पर delete message नहीं देखना चाहते हैं तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में notisave app download करें इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद सबसे पहले आपको अपने फोन media files और फोटो का एक्सेस देने की जरूरत होगी।
इसके बाद यह ऐप खुद आपके व्हाट्सएप के सारे मैसेज को नोटिफिकेशन के द्वारा इकट्ठा करेगी।
इसके बाद कोई भी आपके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर डिलीट कर देगा तो आप इस ऐप में पढ़ सकते हैं।
इतना ही नहीं इस ऐप में आप delete message को पढ़ने के साथ-साथ रिप्लाई भी दे सकते हैं।
इसके अलावा आप व्हाट्सएप से डिलीट हो चुके मैसेज को बड़े ही आसानी से रिकवर भी कर पाएंगे।
व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखें?
व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने के लिए आप सेटिंग में जाकर notification history को on कर दें। जिससे आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज को देख सकते हैं।
व्हाट्सएप पर हटाए गए संदेश को कैसे पढ़ा जाए?
व्हाट्सएप पर हटाए गए संदेश को नोटिफिकेशन हिस्ट्री की मदद से पढ़ा जा सकता है इसके लिए आपको अपने फोन में सेटिंग को ओपन करके notification history को on करना होगा इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर डिलीट हुए सभी संदेश को आसानी से पढ़ सकते हैं।
डिलीट हुए मैसेज को दोबारा कैसे देख सकते है?
डिलीट में हुए मैसेज को दोबारा देखना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास दो विकल्प है जिसमें आप setting में जाकर notification history को on कर दें। अथवा अपने फोन में noti save app डाउनलोड कर ले जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को दोबारा देख सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप संदेश को डिलीट करने के बाद ट्रेस किया जा सकता है?
जी हां व्हाट्सएप संदेश को डिलीट करने के बाद भी देख सकते हैं ऊपर हमने WhatsApp par delete message kaise dekhe इस बारे में बताया है जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप संदेश डिलीट करने के बाद भी देख सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको WhatsApp par delete message kaise dekhe इस बारे में विस्तार से बताया है। जिसकी मदद से अगर आपके व्हाट्सएप पर कोई मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है तो आप उसे देख सकते हैं।
तो दोस्तों में आशा करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें अगर फिर भी इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें बता सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment