गुरुवार, 21 नवंबर 2024

मोबाइल से location कैसे भेजते है { 1 मिनट में } location kaise bhejte hai in Hindi 2024

 दोस्तों आज के लिए हम आपको बताएंगे कि location kaise bhejte hai, WhatsApp WhatsApp par live location kaise bheje या live location kaise share kare इस बारे में जानकारी देंगे 


बदलते समय के अनुसार हर काम आसान हो गया है अगर किसी को अपने पास बुलाना है तो पहले के समय में लोग एक दूसरे से पूछते पूछते उसके पास पहुंचने थे लेकिन अब उसकी जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से उसके व्हाट्सएप पर live location शेयर कर दे। और इसी लोकेशन की मदद से वह आपके पास पहुंच सकता है चाहे आप कहीं भी हो वह आपके लोकेशन के जरिए आपके पास जरूर पहुंच जाएगा।


Location-kaise-bhejte-hai


अगर आप भी किसी फ्रेंड को live location या current location भेजना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको live location kaise bheje WhatsApp par इस बारे में विस्तार से बताएंगे 



Location कैसे भेजते है - location kaise bhejte hai WhatsApp



दोस्तों अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को लोकेशन भेजना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि location kaise bhejte hai तो अब हम आपको मोबाइल से लोकेशन कैसे भेजें इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए बताएं की स्टेप्स को फॉलो करें।


Step 1 - सबसे पहले आप कंट्रोल पैनल में आकर अपना लोकेशन चालू कर लें 


Location-kaise-bhejte-hai


Step 2 - इसके बाद आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें 


Step 3 - इसके बाद आप जिसे अपना लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे ओपन करें। 


Step 4 - जहां से आप मैसेज टाइप करते हैं उसके आगे पिन जैसा आइकन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें।


Location-kaise-bhejte-hai


Step 5 - इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएगा जिसमें location का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 


Location-kaise-bhejte-hai


Step 7 - इसके बाद continue पर क्लिक करे।


Location-kaise-bhejte-hai


Step 8 - इसके बाद while using this app पर क्लिक करें या फिर आप allow पर भी क्लिक कर सकते हैं। 


Step 9 - इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा share live location और current live location जिसमें आप send your current location पर क्लिक करें। 


Location-kaise-bhejte-hai


जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपका लोकेशन सेंड हो जाएगा। और इस प्रकार आप जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं उसके व्हाट्सएप पर location भेजा जा चुका है। 



Live location कैसे भेजें 


अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं और अपना लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं जिससे अगले को पता चले कि आप कहां पहुंचे हैं और कहां पहुंचने वाले हैं तो अब हम आपको live location kaise bheje इस बारे में बताने जा रहे हैं बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में location चालू कर ले। 


Step 2 - इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें। 


Step 3 - आप जिसे लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका व्हाट्सएप ओपन करें। 


Step 4 - जहां से आप मैसेज type करते हैं उसके आगे पिन जैसा आइकॉन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 


Step 5 - इसके बाद location को सेलेक्ट करें। 


Step 6 - इसके बाद continue पर क्लिक करें। 


Step 7 - इसके बाद आप मांगे गए परमिशन को allow कर दें।


Step 8 - इसके बाद आपके सामने तो विकल्प मिलेगा जिसमें आप share live location पर क्लिक करें। 


Step 9 - Share live location पर क्लिक करते ही आप जिस लोकेशन भेजना चाहते हैं उसके पास आपका लाइव लोकेशन भेजा जा चुका है। 



Google map से अपनी लोकेशन कैसे भेजें 


अगर आप अपना लोकेशन भेजना चाहते हैं तो आप गूगल मैप के द्वारा भी अपना लोकेशन भेज सकते हैं और यह बहुत ही आसान है नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसे आपको फॉलो करना है। 


Step 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google maps ओपन करें 


Step 2 - इसके बाद दाएं तरफ अपना प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें। 


Location-kaise-bhejte-hai


Step 3 - अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और location sharing पर क्लिक करें। 


Location-kaise-bhejte-hai


Step 4 - इसके बाद को आप share location क्या ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Step 5 - इसके बाद समय सेलेक्ट करें कि आप कितने समय के लिए लोकेशन भेज रहे हैं। 


Step 6 - इसके बाद आपके सामने WhatsApp, telegram, Facebook, Instagram जैसे कई अप दिखाई देंगे आप जिस पर लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 


Step 7 - अगर आप WhatsApp पर भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप सेलेक्ट कर ले। 


Step 8 - इसके बाद share के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Step 10 - इसके बाद पर turn on क्लिक करें।


Step 11 - इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा आप जिसे भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 


Step 12 - इसके बाद नीचे एरो ➡️ के आइकॉन पर क्लिक कर दें।


Step 13 - इसके बाद लोकेशन सेंड कर दें 


सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप जैसे लोकेशन भेजना चाहते थे उसके पास आपका लोकेशन चला गया है। 


Google message से location कैसे भेजें। 


आप गूगल मैसेज से भी लोकेशन भेज सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम google message app है। और यह बहुत ही आसान है जिससे आप अपने करंट लोकेशन भेज सकते हैं। अगर आप किसी ऐप के द्वारा करंट लोकेशन भेजना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताया सभी स्टेप को फॉलो करें।


  • सबसे पहले अपने फोन में google message app डाउनलोड करें। 


  • इसके बाद इसे ओपन करें 


  • नीचे दिख रहा है आइकन पर क्लिक करें


  • अब आप जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका नंबर डायल करें या फिर कांटेक्ट में से उसका नंबर सेलेक्ट करें। 


  • इसके बाद नीचे बाएं तरफ प्लस( +) का बटन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।


  • इसके बाद लोकेशन पर क्लिक करें। 


  • इसके बाद आपसे परमिशन मांगा जाएगा जिसमें आप while using this app पर क्लिक करें। 


  • अब आपको अपना लोकेशन दिखाई देगा। 


  • इसके बाद नीचे लोकेशन सेंड करने वाले बटन पर क्लिक करें आपका लोकेशन चल जाएगा। 



अपनी लोकेशन दूसरों को कैसे भेजें। 


अपनी लोकेशन दूसरे को भेजने के लिए google maps और social media जैसे व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए अपने लोकेशन दूसरों को भेज सकते हैं। 


क्या मैं अपना लाइव लोकेशन भेज सकता हूं? 


जी हां आप बड़े ही आसानी से अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में google maps ओपन करें 


  • Profile photo पर क्लिक करें।


  • Location sharing पर क्लिक करें।


  •  Share location पर क्लिक करें।


  • टाइम सेट करें 


  • ऐप्स दिखाई देगा उसमें व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। 


  • जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें। 


  • इसके बाद नीचे के आइकॉन पर क्लिक कर दें।


अब सफलतापूर्वक आपका लाइव लोकेशन भेजा जा चुका है। 



लोकेशन को कैसे भेजा जाता है?


गूगल मैप्स और सोशल मीडिया के जरिए लाइव लोकेशन भेजा जाता है ऊपर हमने लोकेशन भेजने के कई तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप लोकेशन भेज सकते हैं। 


बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें? 


अगर आपका मोबाइल कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो बंद मोबाइल की लोकेशन पता किया जा सकता है। अगर आपके पास IMEI नंबर है तो आप उसे बंद mobile लोकेशन की location पता कर सकते हैं इसके अलावा find my iphone aur find my device app की मदद से आप बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं। 


                  Conclusion 



दोस्तों आज के लेख में हमने आपको location kaise bhejte hai मोबाइल सी लोकेशन कैसे भेजें, व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजें, गूगल मैप से लोकेशन कैसे भेजें इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से मोबाइल से live location भेज सकते हैं।


 मैं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर फिर भी आपको लोकेशन भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment