मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

पत्नी को खुश करने के 20 आसान तरीका - patni ko khush kaise kare

 दोस्तों आज हम आपको patni ko kaise khush kare पत्नी को कैसे खुश करे, बीवी को कैसे खुश करें, wife ko kaise khush kare इस बारे में जानकारी देंगे 


चाहे कोई भी पत्नी हो हमेशा खुश रहना चाहती है। लेकिन कई बार पत्नी अक्सर नाराज हो जाती है चाहे वह गलतफहमी हो या आपका बुरा बर्ताव और जब किसी का पत्नी एक बार नाराज हो जाती है तो उसे मनाने में पति का पसीना निकल जाता है वह चाह कर भी अपनी पत्नी को खुश नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है या आपसे खुश नहीं रहती है तो आज हम आपके पत्नी को खुश करने के बारे में विस्तार से बताएंगे। 




दोस्तों बहुत से लोगों को यह गलतफहमी होती है की औरतें केवल महंगे उपहार से खुश होती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एक पत्नी हमेशा चाहती है कि उसका पति उससे भावनात्मक रूप से जुड़े तो आईए जानते हैं वह आसान तरीके जिससे पत्नी को खुश किया जा सकता है।


पत्नी को कैसे खुश करें  - hello google patni Ko kaise khush kare


अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है और आप पत्नी को कैसे खुश करें ( patni ko kaise khush kare in Hindi ) इस बात को लेकर परेशान है तो आज हम आपके पत्नी को खुश करने के तरीके के बारे में बताएंगे।


वैसे तो पत्नी को खुश करने के कई सारे तरीके हैं जिससे आप अपने पत्नी को हमेशा खुश रख सकते हैं आपकी पत्नी आपसे इतना ज्यादा खुश रहेगी की जिसे देखकर आपके पड़ोसियों को भी जलन होना शुरू हो जाएगा। 


कि आखिर यह बंदा क्या किया है जिससे इसकी बीवी हमेशा इसे खुश रहती है इसलिए आज हम आपको कुछ तरीके और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पत्नी को खुश कर सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं।


सुबह उठकर पत्नी को गले से लगाए 


यदि पति सुबह उठते ही सबसे पहले पत्नी को एक बार गले से लगा ली तो पत्नी का दिन बन जाता है और उससे वह बहुत खुश हो जाती है। इसलिए आप सुबह उठकर पत्नी को गले से जरूर लगाए जिससे आपकी पत्नी आपसे हमेशा खुश रहेगी।


शाम को ऑफिस से आने के बाद पत्नी से हाल-चाल पूछे


शाम को ऑफिस से आने के बाद यदि पति पत्नी से उसका हाल-चाल पूछे उसके साथ बैठकर थोड़ी देर तक बातचीत कर ले यह बात भी पत्नी को बहुत पसंद आती है।

हर पत्नी चाहती है कि उसका पति जब शाम को घर लौटे तो उसका हाल-चाल पूछे लेकिन पत्नी को हमेशा इसका विपरीत मिलता है। 


जब पति शाम को ऑफिस से घर आते हैं तो पत्नी के ऊपर चिल्लाना शुरू कर देते हैं उसे यह लगता है कि हम दिनभर काम करके आए हैं और मेरी पत्नी घर में बैठी है और ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप दिनभर ऑफिस में काम कर रहे हैं तो आपकी वाइफ भी घर में दिनभर काम करती है इसलिए जब भी आप ऑफिस से घर आए तो पत्नी से प्यार से बातें करें जिससे आपकी पत्नी हमेशा खुश रहेगी।


पत्नी की तारीफ करें 


यह तो सभी को पता है की तारीफ करने के पैसे नहीं लगता तो पत्नी जो दिन रात अपने परिवार के लिए लगी रहती है उसकी तारीफ में कंजूसी क्यों करनी है और शायद आपको पता नहीं है हर औरत को तारीफ सुनना बहुत ज्यादा पसंद होती है अगर आप अपने पत्नी की तारीफ करेंगे तो वह आपसे बहुत ज्यादा खुश होगी इसलिए पत्नी को खुश करने के लिए पत्नी की तारीफ करना शुरू कर दें l


पत्नी को घूमने के लिए ले जाए


कभी-कभी अचानक से पत्नी को घूमने के लिए ले जाएं पत्नी का मूड फ्रेश हो जाएगा और वह खुश हो जाएगी। अगर आपको वैसे टाइम नहीं मिलता तो संडे जिस दिन छुट्टी रहती है कम से कम उसे दिन उसे कहीं घूमने के लिए ले जा सकते हैं और अगर आप अपने पत्नी को घूमने के लिए ले जाएंगे तो पत्नी आपसे बहुत ज्यादा खुश होगी।


छोटी मोटी कामों में पत्नी का हाथ बटाएं 


 कभी-कभी घर के या रसोई के कामों में पत्नी की थोड़ी बहुत मदद कर दी जाए तो भी पत्नी बहुत खुश हो जाती है भले ही आपको ज्यादा कुकिंग ना आती हो लेकिन पत्नी के लिए कभी कबार केवल एक कप चाय या कॉफी बनाकर भी पिला दी जाए तो भी वह बहुत खुश हो जाती है।


पत्नी को हग करें


कहा जाता है कि पत्नी को हग करने से पति-पत्नी के बीच में प्यार बढ़ता है जब दोनों का हार्ट आपस में एक दूसरे से मिलते हैं तो प्यार जागृत होता है कभी-कभी बिना किसी बात की यूं ही अचानक से पत्नी को पीछे से जाकर चुपके से उसे अपनी बाहों में भर ले और फिर उसके माथे को चुम ले फिर देखिए आपकी पत्नी बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।


पत्नी के कुछ खास दिनों को याद रखें


अपने जीवन के कुछ खास दिनों को याद रखें जैसे कि अपनी शादी की सालगिरह पत्नी का जन्मदिन और उसे खास दिन पर पत्नी को कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर दें बुरे वक्त में पत्नी को भावनात्मक सहारा दे।


हर पत्नी यही चाहती है कि जब वह भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करें या उसका बुरा वक्त चल रहा हो तो उसका पति उसे सहारा दे कभी-कभी अपनी पत्नी को खूब अपने हाथों से खिलाए और उसे खूब स्पेशल फील करवाए फिर देखिए की पत्नी के चेहरे से मुस्कान कम होने का नाम नहीं लगी 


कुछ लोग सोचते हैं की वाइफ के ऊपर पैसा खर्च कर दिया तो सब कुछ हो गया अब वाइफ को कुछ चाहिए ही नहीं वाइफ को सिर्फ पैसा चाहिए तो इस सोच को थोड़ा बदलने की जरूरत है आपको क्योंकि वाइफ को सिर्फ पैसा नहीं चाहिए होता वह आपकी धर्मपत्नी है वह आपकी जीवन संगिनी है और जीवन चलने के लिए सिर्फ पैसा काफी नहीं होता इसके अलावा बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो आप अपनी वाइफ को नहीं दे रहे हैं वह चाहिए आपकी वाइफ को वह दीजिए वह कौन-कौन सी चीज है


अपनी पत्नी (wife) की इज्जत करें


सबसे पहले अपनी वाइफ की इज्जत करना शुरू कीजिए ज्यादातर आदमी यह सोचते हैं की वाइफ के ऊपर चिल्ला दिया तो क्या हो गया पब्लिक में उसे डांट दिया तो क्या हो गया गाली दे दी तो क्या हो गया तो क्या हो गया तो आपको कैसा लगेगा। 


एक बार सोच कर देखिए कोई भी इंसान सबसे पहले जो चाहता है अपने पार्टनर से वह है रिस्पेक्ट तो आप अपनी वाइफ को इज्जत देना शुरू कीजिए जब आप अपनी वाइफ से ऊंची आवाज में बात करते हैं तो ध्यान रखिए। 


वह ऊंची आवाज सुनने के लिए वहां कोई और नहीं होना चाहिए जब भी आप अपनी वाइफ को डांटे तो सिर्फ घर की चार दिवारी में ही डांटे जहां आपके अलावा और कोई ना हो तो इज्जत जब आप अपनी वाइफ को देंगे तब आप देखेंगे कि आपकी वाइफ खुश है। 


छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दें


पत्नी को खुश करने के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दें जब भी आपकी वाइफ आपके लिए कुछ करती है ना तो उसे चीज को अप्रिशिएट करना शुरू कीजिए अक्सर जो आदमी है ना छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते बट जो औरतें बहुत ज्यादा इमोशनल होती है बहुत जल्द भावुक हो जाती है। 


पत्नी अक्सर छोटी-छोटी चीज को ध्यान रखती है। बह आपके लिए खाना बनाती है आपका फेवरेट तो वह बहुत ज्यादा इमोशनल होकर बनती है आपको खुश करने के लिए बनती है यह सोचकर बनती है कि मेरा पति आएगा तो खुशी से उछल पड़ेगा मेरी तारीफ करेगा यह सोच कर मन ही मन खुश होती है। 


लेकिन दूसरी तरफ जब आप आते हैं तो आप खाना खाते हैं आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है। अपनी छोड़ दिए वह आपके फैमिली के लिए भी खाना बनाती है उसकी सेवा करती है लेकिन आप उसको आपकी वाइफ की ड्यूटी समझ लेते हैं। 


और उन चीजों पर ध्यान नहीं देते तो यह काम ना करें जब भी आपकी वाइफ आपके लिए कुछ करती है  तो आप उसको अप्रिशिएट कीजिए उसकी तारीफ कीजिए उसको प्यार से बताइए कि आप कितना खुश है उसकी उसे चीज से ऊपर स्माइल आएगी और वह इतना खुश होगी कि आप खुद देखकर हैरान हो जाएंगे। 


अपनी पत्नी से कुछ छुपाए नहीं


अपना फोन अपनी वाइफ से हाइड करना बंद कर दीजिए अभी तक आप क्या करते हैं अपने फोन पर हमेशा पासवर्ड लगने रखते हैं अपनी वाइफ से छुपा कर रखते हैं कि आपकी वाइफ आपके मोबाइल को छुए ना आपको तो यह लगता है कि इसको क्या करना है। 


इसको क्या मतलब है कि जब-जब आप अपनी वाइफ को यह फूल करवाते हैं कि आपके मोबाइल को वह हाथ नहीं लगा सकती तब तक आप उसको अपनी जिंदगी से काट देते हैं तब तब आप उसको अहसास करवाते हैं कि उसकी आपकी जिंदगी में कोई इंपॉर्टेंस नहीं है। 


वह आपकी लाइफ में मैटर नहीं करती सो एक बात बताइए ना पति पत्नी अगर एक दूसरे के मोबाइल को हाथ नहीं लगा सकते तो कैसा रिश्ता है जहां पर इतना भी ट्रस्ट नहीं है वह रिश्ता कैसा है जहां पर मोबाइल जैसी छोटी चीज भी छुपा कर रखी जाती है तो वह रिश्ता कैसा है सो अपना मोबाइल को छुपाना बंद कीजिए। 


इसके साथ ही जब भी किसी से फोन पर बात करते हैं तो अपनी वाइफ के सामने नहीं करते जब आपकी वाइफ आपसे कुछ पूछता है आपके ऑफिस के बारे में या किसी चीज के बारे में तो आप उसको नहीं बताते आप चीजों को उस हाइड करते हैं हो सकता है आपको यह लगता है कि वह जानकार क्या करेगी। 


उसको ऑफिस की चीजों में इंवॉल्व क्यों करना है यह तो मेरी अपनी दोस्तों के साथ की बात है ना इसे क्यों बताना है हो सकता है आप यह सोचते हैं बट एक बार अपनी वाइफ की जगह पर अपने आप को रखकर सोचिए उसको कैसा लगता होगा। 


क्या उसके पास इतनी दिमाग नहीं है कि आपकी बातें नहीं समझेगी क्या वह इतनी भी जरूरी नहीं है आपकी जिंदगी में कि आप अपनी पर्सनल चीजों उसे शेयर नहीं कर सकते हैं। आप खुद सोचिए उसे कैसा फील होता होगा जब आप उससे अपने पर्सनल बात को छुपाते हैं तो उसे कैसा महसूस होता होगा। 


कि आपकी जिंदगी में उसकी वैल्यू नहीं है और यही चीज आपकी वाइफ को आपसे काट देती है आपसे दूर कर देती है क्योंकि वह आपसे अपने आप को कनेक्ट नहीं कर पाते तो आगे से अगर आपकी वाइफ कुछ आपसे पूछता है तो उसको बताइए। 


अगर वह ऑफिस के बारे में कुछ जानना चाहती है तो उसके साथ में डिस्कस कीजिए ना अगर आपको लगता है कि वह नहीं समझ पाएगी तो आप थोड़ा बहुत बता दीजिए ऐसे बताइए कि वह समझ पाए लेकिन एटलिस्ट उसे हाइड मत कीजिए और कभी भी अपनी वाइफ से यह ना बोलने की तू क्या करेगी जानकार तुझे क्या करना है अपना घर संभालना तुझे क्या मतलब है ऐसा मत कीजिए फिर देखिए आपकी पत्नी आपसे हमेशा खुश रहेगी


अपनी पत्नी को दूसरे के साथ कंपेयर ना करें 


आप अपनी पत्नी को दूसरे के साथ कंपेयर ना करें आदमियों की एक बहुत गंदी आदत होती है कि जब भी वह कहीं बाहर जाते हैं अपनी वाइफ को दूसरी औरतों के साथ में कंपेयर करते हैं एक सिंपल सी साड़ी पहनी हुई है और बहुत प्यारी लग रही है अपने वाइफ से बोलते हैं। 


इस तरीके का आप अक्सर बिहेवियर करते हैं अपनी वाइफ को कंपेयर करते हैं अगर आपको कुछ कहना ही है तो आप दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि यह साड़ी बहुत अच्छी लग रही है चलो बर्थडे या सालगिरह पर हम तुम्हें ऐसे ही साड़ी दिलवाएंगे फिर देखिएगा कितना खुश होगी अगर आप उसे खुश देखना चाहते हैं तो आप एक बार इस तरह उसे बोलकर देखिए। 


तो इसमें उसे कोई दिक्कत नहीं होगी वह खुशी-खुशी वैसे रहेगी वैसे करेंगी जैसा आप चाहते हैं लेकिन कभी अपनी वाइफ को यह ना बोले उसे दूसरे के साथ कंपेयर ना करें यह गलती जो आप करते हैं इसको सुधार लें जिससे आपकी पत्नी हमेशा खुश रहेगी। 


अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाए  


पत्नी को खुश रखने के लिए अपने पत्नी को स्पेशल फील करवाए कि आप उसे बहुत प्यार करते हैं अगली चीज आप अपने घर में अपनी वाइफ को बार-बार यह एहसास ना करवाए कि उसे घर के कर्ताधर्ता आप ही हैं वह घर सिर्फ आपकी वजह से है आप कमा रहे हैं इसलिए चल रहा है और आप यह मत बोलिए कि आप जो भी हैं उसी के वजह से हैं उसी के वजह से उसे घर में अर्निंग आती है बट वह घर चला रही है। 


आपकी वाइफ की वजह से मींस आप दोनों ही पिलर है उसे घर की, अगर आप में से एक पिलर भी हिल गया ना तो वह घर ढह जाएगा इस चीज को पहले आपको समझना जरूरी है। और आप अपनी वाइफ को भी यह चीज समझ सकते हैं। फिर देखिए आपकी वाइफ आपसे हमेशा खुश रहेगी।



और फिर इस चीज का ऐसा अपनी वाइफ को भी करवा आप हमेशा यह ना दिखाएं की जो है आप अपनी वाइफ को यह बताएं कि आप जो भी है उसकी वजह से ही हैं। उसकी इंपॉर्टेंस को दिखाएं अपनी जिंदगी में बीते हुए बातों को उसे बताएं कि अगर वह नहीं है तो आप कितनी अधूरे हैं आप कितने अकेले हैं जब आप अपनी वाइफ को इंपॉर्टेंट फील करवाएंगे तब वह अपनी जिम्मेदारी समझेगी तब वह अपनी इंपॉर्टेंस फील करेगी और तब वह आपकी जिंदगी में अपनी प्रसेंस को भी महसूस कर पाएगी।


लेकिन इसके लिए जरूरी है क्या आप उसको बताएं कि वह आपके लिए कितना जरूरी है इसके साथ ही आप छोटे-छोटे चीज हैं अपनी वाइफ के लिए करना शुरू कीजिए उसको सपोर्ट कीजिए उस चीज के लिए जो वह करना चाहती है अगर उसको आगे पढ़ना है तो पढ़ने दीजिए ना उसको कोई हॉबी है जो वह फॉलो करना चाहती है।


 तो आप हमेशा अपनी वाइफ की सपोर्ट कीजिए उसको घर में छोटी-छोटी चीजों में हेल्प करवाइए जब आप घर पर होते हैं ना रेगुलर बेसिस आपके लिए शायद पॉसिबल ना हो बट संडे को आप घर पर हैं तो थोड़ा सा पूछ लीजिए कि उसकी कोई हेल्प चाहिए घर में गेस्ट आए हैं कोई फेस्टिवल है तो किचन में थोड़ी सी हेल्प करवा दीजिए वह खाना बना रही है और आप खाली बैठे हैं तो उसका हाथ बटा दीजिए। 


तो लोगों को सब कर दीजिए वह घर आपका भी है सिर्फ आपकी वाइफ का नहीं है जब आप छोटी-छोटी सी अपनी वाइफ की हेल्प करवाते हैं तो उसकी जिंदगी में आपका और भी महत्व बढ़ जाता है वह आपको भगवान की तरह पूजना शुरू कर देगी और हमेशा खुश नजर आएगी।


तो उसकी जिंदगी में उसके दिल में अपनी जगह गहरी कर लेते हैं यह छोटी-छोटी चीज जिंदगी में बहुत ज्यादा मैटर करती है छोटी-छोटी चीजों से ही प्यार बढता है और यह छोटी-छोटी चीज न करने से प्यार खत्म हो जाता है उसको हॉट कर रही है वह कितना खुश रहेगी


पत्नी को खुश रखने के पांच तरीके


  पत्नी को आई लव यू कहने से बिल्कुल भी ना शर्माए। 


 2 किसी खास मौके पर छोटा-मोटा गिफ्ट जरूर दें। 


3 बाहर से आते ही गले जरूर लगाए 


 4 फोन से हटके पत्नी के साथ समय जरूर दें।


 5 छोटी-मोटी गलतियों पर बहस ना करें 


पत्नी को खुश रखने के पांच तरीके 


नंबर वन पत्नी को आई लव यू कहने से बिल्कुल भी ना शर्माए


  किसी खास मौके पर छोटा-मोटा गिफ्ट 

अपनी पत्नी से बात करें नंबर दो सुबह-सुबह कुछ मैजिकल वर्ड्स बोले जिससे आपकी पत्नी खुश हो जाए नंबर 


6 कभी-कभी छोटा-मोटा गिफ्ट लाकर अपनी पत्नी को उपहार अवश्य दें


7 अपने पत्नी को फुल करवाए कि वह सबसे स्पेशल है और इस दुनिया में सबसे खूबसूरत है। 


 5 महीने के स्टार्टिंग में जब आपकी सैलरी मिलती है तब कुछ एक थोड़ा सा अमाउंट अपनी पत्नी के हाथ में जरूर दें वह अमाउंट आपको डिसाइड कर सकते हैं अपने अकॉर्डिंग लेकिन उसका आप हिसाब ना लें कि उसने उसे कहां पर खर्च किया है यदि पत्नी ने कोई सपना देखा है तो उसको पूरा करने में उसकी पूरी मदद करें। इन टिप्स की मदद से आप अपनी पत्नी को जरूर खुश रख पाएंगे 


                   निष्कर्ष 


दोस्तों आज के लेख में हमने आपको पत्नी को कैसे खुश करें wife ko kaise khush kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो आप अपने पत्नी को खुश कर सकते हैं उसे मना सकते हैं। 


दोस्तों में आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment