सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन । Bank account transfer application in Hindi (2024)

 बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन । Bank account transfer application in Hindi

Bank-transer-aplication


Bank application transfer application in hindi । अपने बैंक अकाउंट को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र,बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन, यूनियन बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र,एसबीआई बैंक अकाउंट को दूसरी खाता में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन 


दोस्तों आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज हम आपको बैंक अकाउंट दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में बताएंगे। 


बैंक अकाउंट भारत के किसी राज्य में भी हम ओपन करवा सकते हैं। अगर हमारा कहीं जॉब लग गया तो हम उसी जगह पर अपना बैंक अकाउंट ओपन करके लेनदेन का कार्य करते हैं। लेकिन कई बार नौकरी से कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर हो जाता है। 


या फिर नौकरी छूट जाती है जिस कारण से हम अपने घर के दूरी होने के कारण बैंक में अपना लेनदेन नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि अपने घर से नजदीकी बैंक शाखा में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवा ले। 


और आपको पता होना चाहिए कि आप अपना बैंक अकाउंट किसी भी शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं। और इसके लिए आपको अपने बैंक में एप्लीकेशन लिखना होगा। एप्लीकेशन लिखने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट को कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं।


 इसलिए आज हम आपके बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में विस्तार से बताएंगे। जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।


दूसरे ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए जरूरी दस्तावेज 


बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको नीचे बताए गए सारे डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाना होगा।


  • बैंक पासबुक 


  •  आधार कार्ड 


  •  पैन कार्ड 


  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने का एप्लीकेशन


  •  पासपोर्ट साइज फोटो


बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र ( bank account transfer application in Hindi)



सेवा में 

  श्रीमान शाखा प्रबंधक 

 यूनियन बैंक 

गोदौलिया रोड 

 वाराणसी

विषय - बैंक खाता दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र 


महोदय सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां अपना नाम लिखें )है मैं आपके यूनियन बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या (यहां अपना अकाउंट नंबर लिखें) है। मैं पिछले कई वर्षों से आपके शाखा में लेनदेन कर रहे हैं लेकिन अब मैं दूसरी जगह शिफ्ट हो गया हूं। जिस कारण से दूरी होने के कारण मैं अपना लेनदेन का कार्य नहीं कर पा रहा हूं। पत्र लिखने का खास कारण है कि मैं अपना खाता ट्रांसफर करना चाहता हूं। 


आत: श्रीमान से नम्र निवेदन है। कि मेरे अकाउंट को जल्द से जल्द मेरे नजदीकी बैंक शाखा में मेरा खाता ट्रांसफर करने का कृपा करें ।ताकि मैं अपने बैंक से संबंधित सारे कार्य आसानी से कर पाऊं। और इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।


आपका विश्वसनीय 


नाम - (अपना नाम लिखें)


बैंक खाता संख्या - 245××××××× 


मोबाइल नम्बर 9973×××××


हस्ताक्षर - अपना सिग्नेचर करें


Bank account transfer application in English


To

The Branch manager 

Bank name, 

Branch name 

Branch address

Date -

Subject - application for transfer of bank account to another branch 


Respected sir / madam


My name is ( your name).  I'm an account holder of your bank. My account number is  ( account number). due to my job transfer/ address change I want like to transfer my bank account from your branch to ( new branch) IFSC code - 


So I request you to please transfer my bank account to my (new branch) I will always be grateful for this thanking you, 


Your sincerely 

Your name…… 

Your address …….

Your mobile number ……

Your signature ……..


बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें 


  • अपना अकाउंट नंबर लिखे 


  • अपना नाम लिखें 


  •  बैंक शाखा का नाम लिखें 


  •  अकाउंट ट्रांसफर करने का कारण लिखें 


  • पत्र लिखने के बाद नीचे हस्ताक्षर जरूर करें 


  • आवेदन पत्र लिखे गए दिन का तारीख अवश्य लिखें


  • नई शाखा का नाम लिखें जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं नई शाखा का पता लिखें 


  • अपने अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बैंक डिटेल्स के साथ-साथ अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और अपना खाता लेकर अवश्य जाएं।


FAQs


बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है?


जब हम किसी शहर में जॉब करते हैं तो कभी-कभी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो जाता है। जिसके कारण से बैंक ब्रांच काफी दूर हो जाता है जिस कारण से अपने अकाउंट से लेनदेन नहीं हो पता है। इसलिए बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करना पड़ता है। एक शहर से दूसरे शहर में बसने के कारण भी बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना बहुत जरूरी हो जाता है। 


बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने का मकसद यह भी होता है कि अगर आपका बैंक अकाउंट किसी मिनी ब्रांच में है तो उसमें आप ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। उसका एक लिमिट होता है और अगर आप अपने बैंक अकाउंट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आप बड़े ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हैं।


अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखें? 


अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको आवेदन लिखना होगा शुरुआत में आप सेवा में श्री मां से शुरू करें अपना बैंक ब्रांच का नाम लिखें इसके बाद विषय में एप्लीकेशन लिखने का कारण लिखें। इसके बाद आप अपना नाम पता बैंक अकाउंट नंबर लिखे अंत में आप शाखा प्रबंधक से निवेदन करें कि आपका बैंक अकाउंट जल्द से जल्द ट्रांसफर कराया जाए 


एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कैसे करें? 


एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक खाता आधार कार्ड पैन कार्ड और पासवर्ड साइज फोटो का कॉपी जमा करना होगा।


बैंक ट्रांसफर फॉर्म कैसे भरें


बैंक ट्रांसफर फॉर्म बड़े ही आसानी से भर सकते हैं इसमें आपको खाता धारक का नाम पता मोबाइल नंबर बैंक खाता पासवर्ड साइज फोटो लगाकर बैंक में जमा कर दें।


बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए पत्र कैसे लिखें? 


बैंक खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखने का तरीका हमने ऊपर बताया है। जिसमें आपको सबसे पहले बैंक का नाम लिखना है। शाखा का पता लिखना है कारण बताएं। जैसे की नौकरी स्थानांतरण या जगह परिवर्तन जिस कारण से लेनदेन में असुविधा हो रही है। 


इसलिए मैं अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहता हूं। इसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर लिखें। नीचे अपना नाम, पता, तारीख और सिग्नेचर करके आवेदन पत्र को शाखा में जमा कर दें। इसके बाद आपका खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर हो जाएगा। 


सैलरी अकाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें? 


सैलरी अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना संभव नहीं है इसलिए आप अपने पसंदीदा बैंक में एक नया अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद आप नियोक्ता को अकाउंट बदलाव के बारे में सूचित कर दें।


निष्कर्ष 


दोस्तों आज की लेख में हमने आपको बताया कि बैंक खाता ट्रांसफर करने के एप्लीकेशन कैसे लिखें Bank account transfer application in Hindi  बैंक खाते को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के आवेदन पत्र के बारे में पूरी जानकारी बताया है।


जिसे आप अपने बैंक खाते को एक जगह से दूसरी जगह बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। ऊपर लिखे गए आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट नाम, बैंक खाता संख्या, अपने अनुसार लिखना है। इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक की शाखा में जमा कर देना है। जिससे आपका बैंक खाता अपने पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर हो जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment