सोमवार, 28 अक्तूबर 2024

Google pay transaction history delete कैसे करें [ 2 मिनट मे ] how to delete google pay transaction history 2024

 google pay transaction history delete : दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है आज हम आपको गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कैसे करें (how to delete google pay transaction history) इस बारे में बताने जा रहे हैं। 


लगभग सभी लोग google pay का इस्तेमाल करते हैं। गूगल पे का इस्तेमाल money transfer, mobile recharge, dth recharge,bills pay इत्यादि के लिए करते हैं। 


आपको पता ही होगा जब भी आप किसी को मनी ट्रांसफर करते हैं यानी पैसा भेजते हैं। तो वह आपके google pay के transaction history में save हो जाता है। जिससे यह पता चलता है कि आपने किसी को और कब पैसे भेजे हैं। 


कुछ लोग अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को प्राइवेसी रखना चाहता है। जिससे उसका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कोई देख ना ले। और उसे गुप्त रखने के लिए उसे डिलीट करना चाहते हैं। 


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare

लेकिन ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं होता है। क्योंकि google pay में जहां ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिया गया है वहां डिलीट का कोई ऑप्शन ही नहीं है जिससे आप transaction history delete कर पाए।


 अगर आप भी google pay अपना transaction history delete करना चाहते हैं तो आप घबराइए नहीं आज हम आपको google pay transaction history delete करने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप 2 मिनट के अंदर google pay transaction history डिलीट कर सकते हो तो आइए विस्तार से जानते हैं।


Google pay transaction history delete कैसे करें - how to delete google pay transaction history 


Google pay transaction history delete करना बहुत आसान है। अगर आप google pay से transaction history delete करना चाहते हैं। (how to delete google pay transaction history) या आपको किसी भी प्रकार का google pay transaction history delete करना है।


तो google pay मैं जाकर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Google pay transaction history delete कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में google pay ओपेन करे


Step 2 - इसके बाद सबसे ऊपर profile के आइकॉन पर क्लिक कर दें। 


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare


Step 3 - स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाएं और setting के ओपन पर क्लिक करें।


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare


Step 4 - अगले पेज में आपको privacy & security का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare


Step 5  - इसके बाद आपको data and personalisation का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 




Step 6 - इसके बाद आपको google account  का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare

Step 7 - अगले पेज में आपका स्क्रीन लॉक आ जाएगा आप अपना स्क्रीन लॉक को खोल लें।


Step 7 - इसके बाद स्क्रॉल करके आप नीचे जाएं। यहां आपको delete का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें। इसमें आपको चार विकल्प मिलेगा last hour, last day, always, custom range इसमें आप जितनी टाइम के लिए डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें अगर आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो always सेलेक्ट कर ले।


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare


Step 8 - अब उससे थोड़ा नीचे जाएंगे तो यहां आपको आपके payment transaction कि सारी history दिखाई देगा और उसके आगे क्रॉस (×) का मार्क रहेगा। जैसे ही आप क्रॉस के चिन्ह पर क्लिक करेंगे पेमेंट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।


google-pay-transaction-history-delete-kaise-kare


Step 9 - और इस प्रकार आप google pay transaction history delete कर सकते हैं।


गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट किया जाता है? 


गूगल पेमेंट ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप अपने फोन में। Google pay ओपन करे 


  • Profile पर क्लिक करें 


  • Setting पर क्लिक करें 


  • Privacy & security पर क्लिक करें 


  • Data & personalisation पर क्लिक करें 


  • Google account link पर क्लिक करें 


  • Delete के विकल्प पर क्लिक करके समय सेट कर ले।


थोड़ा नीचे चल जाएं जहां के ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिखाई देगा उसके आगे बने क्रास पर क्लिक करे। क्लिक करते ही ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।


FAQS


क्या हम गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं?


जी हां आप गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। ऊपर हमने गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का आसान तरीका बताया है इसमें बताया जाए स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल पे के ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।


ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? 


गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करना बहुत ही आसान है। ऊपर हमने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।


गूगल पे डिलीट हिस्ट्री कब तक रखना है? 


जब आप गूगल पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने जाते हैं उसे समय आपको डिलीट करने के लिए चार विकल्प मिलता है। आप जितने समय के लिए ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को सेट करके डिलीट करते हैं उतरा समय तक आपका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट रहेगा अगर आप ऑलवेज सेट कर देते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। 


गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे रिकवर करें?
 

अगर आपने गूगल पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर दिया है और आप दोबारा से गूगल पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकाल कर या फिर एटीएम में जाकर Atm card से statement निकलकर google pay transaction history रिकवर कर सकते हैं और देख सकते हैं जब आप गूगल पर से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं फिर भी आपके बैंक और आपके atm card में transaction history का रिकॉर्ड रहता है। 


गूगल पे हिस्ट्री को परमानेंट कैसे डिलीट करें?


गूगल पे हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट करने के लिए जब आप गूगल पर हिस्ट्री डिलीट करेंगे उसे समय delete के ऑप्शन में always सेट कर दे। जिससे आपका गूगल पे हिस्ट्री परमानेंटली डिलीट हो जाएगी।



अगर मैं अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट कर दूं तो क्या होगा? 


अगर आप अपना गूगल पर अकाउंट डिलीट कर देंगे और सोचेंगे कि आपका google pay transaction history delete हो जाएगा तो यह आपकी भूल है।


 अगर आप दोबारा से google pay और सुनाओ डालकर उसमें लोगों करेंगे तो आपके द्वारा किया गया लेनदेन की हिस्ट्री आपको फिर से दिखाई देगी।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस लिस्ट में हमने आपको google pay transaction history delete कैसे करें। इस बार में विस्तार से बताया है। 


जिसकी मदद से google pay transaction history delete कर सकते हैं। लेकिन डिलीट करते समय एक बात का ध्यान रखना है आप जितने दिन के लिए डिलीट कर रहे हैं इतने दिन के लिए समय जरूर सेट कर ले। 


मैं आशा करता हूं कि आपको यह लोग पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि (how to delete google pay transaction history) गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट कैसे करें मैं ऐसा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा फिर भी इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं। 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment