दोस्तों आज हम आपको gadi number se malik ka naam online कैसे पता करें इस बारे में बताएंगे।
अगर आप कोई सेकंड हैंड बाइक या कर ले रहे हैं। तो सबसे जरूरी बात उसका असली मालिक कौन है उसका नाम और पता का जानकारी लेना बहुत आवश्यक होता है।
इसके अलावा भी अगर कोई आपकी गाड़ी को ठोकर मार के भागने लगता है तो आप उसका पीछा नहीं कर सकते हैं। वह तेजी से निकल जाता है।
लेकिन अगर आपने पीछे से उसके गाड़ी प्लेट का नंबर देख लिया तो गाड़ी नंबर से ही आप गाड़ी के मालिक का पता कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका ऑनलाइन चालान काटा है, गाड़ी का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन की सारी डिटेल्स भी निकाल सकते हैं।
अगर आप भी गाड़ी नंबर से मलिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आज हम आपको गाड़ी नंबर से मलिक का नाम पता करने के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसकी मदद से आप किसी भी गाड़ी का नंबर से उसके मालिक का नाम और उसका पूरा डिटेल जान सकते हैं।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें ( gadi number se malik ka naam online
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना बहुत ही आसान है। gadi number se malik ka naam online पता करने करने के लिए parivahan.gov.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसमें आप एसएमएस के द्वारा बाइक कर या किसी भी गाड़ी का नंबर से उसके मालिक का नाम निकाल सकते हैं।
और इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की कोई जरूरत नहीं आप अपने मोबाइल में गाड़ी नंबर डालकर मलिक का नाम बड़े ही आसानी से पता लगा सकते हैं।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के आज हम आपको तीन आसान तरीका बताएंगे। जो आपको किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम 2 मिनट में निकाल कर दे देगा तो आइए शुरू करते हैं।
परिवहन वेबसाइट की मदद से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें
Parivahan वेबसाइट की मदद से किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता किया जा सकता है और यह बहुत ही आसान है नीचे हम आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन पता करने के कुछ तरीके बताएंगे जिससे आपको स्टेप्स बाय स्टेप फॉलो करना है।
Step 1 - सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है।
Step 2 - इसके बाद सर्च बार में parivahan.gov.in लिखकर सर्च करना है।
Step 3 - इसके बाद आप parivahan की ऑफिशल वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे
Step 4 - सबसे ऊपर कोने में आपको थ्री डॉट का निशान दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
Step 5 - अब आपके को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आ जाएं और know your vehicle details पर क्लिक करें।
Step 6 - इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप नीचे create account पर क्लिक करें।
Step 7 - अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दिखाए गए कैप्चा कोड डालकर generate OTP पर क्लिक करें।
Step 8 - आप दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और वेरीफाई पर क्लिक करें.
Step 9 - OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना नाम और नया पासवर्ड दर्ज करें और से save क्लिक कर दें.
Step 10 - अब आपका अकाउंट बन चुका है अब आप back to vehicle search पर क्लिक कर दें.
Step 11 - इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 12 - Login करते ही आपको गाड़ी नंबर डालने का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आप गाड़ी का नंबर डालें, वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करें और फिर वाहन सर्च पर क्लिक कर दें। और ध्यान दे जब आप गाड़ी नंबर लिख रहे हैं तो इसमें कोई स्पेस नहीं होना चाहिए।
इतना करते ही अगले पेज में आपको गाड़ी के मालिक का नाम और उसकी पूरी डिटेल्स आपको दिखाई देगा। और इस प्रकार आप गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
एसएमएस द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें
आप एसएमएस द्वारा भी गाड़ी नंबर से मलिक का नाम पता कर सकते हैं और इसके लिए ना तो आपको कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही किसी पोर्टल वेबसाइट पर जाना होगा आप अपने मोबाइल में एसएमएस के जरिए गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में एसएमएस ओपन करें।
मैसेज बॉक्स जहां आप मैसेज लिखते हैं उसे जगह पर vahan gadi number लिखें।
अब आपको 07738299899 पर मैसेज भेज देना है।
2 मिनट के अंदर गाड़ी के मालिक के नाम के साथ-साथ पूरा डिटेल्स मैसेज द्वारा आपको मिल जाएगा।
Note - ध्यान रहे जब आप मैसेज में गाड़ी का नंबर लिख रहे हो तो VAHAN GG11BR1632 इस प्रकार लिखना है आपको सिर्फ capital स्पेलिंग का इस्तेमाल करना है।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे देखें App
App द्वारा आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिस अप का नाम carinfo RTO vehicle information है। और इसमें आप बड़े ही आसानी से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम देख सकते हैं।
Step 1 - सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर चले जाएं और carinfo RTO vehicle info लिखकर सर्च करें
IStep 2 - अब आपके सामने carinfo RTO vehicle info app दिखाई देगा
Step 3 - Install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले.
Step 4 - सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
Step 5 - सबसे पहले आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमें आप अपना ,state और district का नाम सेलेक्ट करें।
IStep 6 - इसके बाद आप अगले पेज में चले जाएंगे जहां आप vehicle search पर क्लिक करें।
Step 7 - आपके स्क्रीन पर ऐड आएगा उसे स्किप कर दे और enter the vehicle number मैं अपना गाड़ी का नंबर दर्ज करें कुछ इस प्रकार BR 24R 0896 और scan पर क्लिक करें।
Step 8 - कुछ सेकेंड के अंदर ही आपके स्क्रीन पर गाड़ी के मालिक का नाम दिखाई देगा।
और इस प्रकार आप 2 मिनट के अंदर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
FAQS - गाड़ी नंबर से मलिक का नाम कैसे पता करें
गाड़ी के नंबर से कैसे पता करें कि मालिक कौन है?
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आप भारत parivahan वेबसाइट पर जाकर गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का ना देख सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने मोबाइल में एसएमएस ओपन करके गाड़ी नंबर डालकर 7738299899 पर एसएमएस भेजकर गाड़ी के मालिक का नाम देख सकते हैं।
गाड़ी के नंबर से पूरी डिटेल कैसे निकाले?
एसएमएस द्वारा आप गाड़ी के नंबर से पूरी डिटेल निकाल सकते हैं इसके लिए आप एसएमएस में गाड़ी का प्लेट नंबर मैं लिखा हुआ पूरा नंबर दर्ज करें
और 7738299899 पर मैसेज सेंड कर दे कुछ सेकेंड के अंदर ही आपको एसएमएस के माध्यम से गाड़ी के मालिक का नाम के साथ-साथ RTO की पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमें आप इंश्योरेंस, गाड़ी का चालान इत्यादि पूरी डिटेल देख सकते हैं।
कौन सा अप बहन के पूरी जानकारी देता है?
Carinfo - RTO vehicle information app वहां की पूरी जानकारी देता है इस ऐप में आप गाड़ी के मालिक का नाम, पता, इंश्योरेंस, चालान बीमा इत्यादि बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भारत में बाइक डीटेल्स कैसे चेक करें?
भारत में बाइक डिटेल चेक करने का सबसे आसान तरीका sms है जिसमें आप बाइक नंबर लिखकर 7738299899 इस नंबर पर एसएमएस कर दे 2 मिनट के अंदर आपकी बाइक की सारी डिटेल्स आ जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हम आपको gadi number se malik ka naam online कैसे पता करें इस बारे में विस्तार से बताया है। जिसमें हम आपको वेबसाइट अप और एसएमएस के माध्यम से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें पूरी जानकारी दी है।
जिसकी मदद से आप 2 मिनट में किसी भी गाड़ी का नंबर से मालिक का नाम पता लगा सकते हैं। मैं आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। फिर भी अगर इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment