Mobile ki awaz kaise badhaye : दोस्तों आज के लेख में हम आपको मोबाइल की आवाज कैसे बढ़ाए इस बारे में जानकारी देंगे।
अगर आपके मोबाइल की आवाज धीमी हो गई है। तो आज हम आपको एक ऐसा सेटिंग बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की आवाज 10 गुना अधिक बढ़ा सकते है।
जब फोन पुराना हो जाता है उसके साथ ही फोन में कई तरह की कमियां भी आने लगती है जैसे की बैटरी बैकअप कम होने लगती है मोबाइल hang करने लगता है और उसका आवाज भी खराब हो जाती है।
अगर आपके स्पीकर का आवाज कम हो गया है या बात करते समय ठीक से सुनाई नहीं देती है तो ऐसे में मोबाइल को रिपेयर करने के बारे में सोचते हैं।
लेकिन शायद आपको पता नहीं आप मोबाइल की सेटिंग से अपने मोबाइल की आवाज को बढ़ा सकते हैं। और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने का भी जरूरत नहीं है।
आप अपने मोबाइल में एक सेटिंग करके अपने मोबाइल की आवाज को 10 गुना अधिक बढ़ा सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं।
Mobile कि aawaz कैसे बढ़ाए - mobile ki awaaz kaise badhaye
अगर आपके मोबाइल की आवाज धीमी हो गई है और आप मोबाइल की आवाज कैसे बढ़ाए इस बात को लेकर परेशान है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
आज हम आपके मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के दो तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की आवाज बढ़ा सकते हैं सबसे पहले हम आपको अप के माध्यम से मोबाइल की आवाज बढ़ाने का तरीका बताएंगे।
App कि मदद से मोबाइल कि आवाज बढ़ाएं
- सबसे पहले आप अपने फोन में play store ओपेन करें।
- इसके बाद volume booster - sound booster लिखकर सर्च करें।
- अब install पर क्लिक करें इस app को download कर लें।
- सफलता पूर्वक डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कर लें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें language सेलेक्ट करें और ऊपर सही के निशान पर क्लिक करें।
- अगले पेज में start पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आवाज बढ़ाने का volume और Equalizer दो विकल्प मिलेगा।
- जिसमें आप नीचे system से आवाज बढ़ा सकते है।
- इसके बाद ऊपर Equalizer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको ऊपर एक icon दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करके on कर दें। अब आपके मोबाइल का आवाज 10 गुना अधिक बढ़ जायेगा
इसके अलावा यहां दिए गए arrow को स्लाइड करके volume कस्टमाइज कर सकते हैं।
बताया गया सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद अब आपके मोबाइल की आवाज 10 गुना अधिक बढ़ गया है।
फोन की वॉल्यूम सेटिंग कैसे करें
अगर आपके फोन में आवाज कम है तो आप अपने फोन में volume setting की मदद से अपने फोन की आवाज बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर volume setting करना होगा इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
- फोन की वॉल्यूम सेटिंग करने के लिए आप सेटिंग में जाएं।
- इसके बाद sound & vibration पर क्लिक करें
- यहां आपको media, ringtone, notification और alarm सभी का आवाज सेट करने का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आप अपने अनुसार से आवाज को बढ़ा सकते हैं।
- इसे थोड़ा नीचे more sound पर क्लिक करें।
यहां आपको dial pad tone, lock screen sound, screenshot sound, dilation sound और touch sound का विकल्प मिलेगा जिसमें आप अपने अनुसार से sound बढ़ा सकते हैं।
अगर आपके फोन में बिल्कुल आवाज कम आ रही है तो प्ले स्टोर पर जाकर sound booster app डाउनलोड करके अपने फोन की आवाज बढ़ा सकते हैं।
Redmi ( mi) मोबाइल की आवाज कैसे बढ़ाएं
अगर आपके पास रेडमी का मोबाइल है और आपका मोबाइल पुराना हो चुका है तो उसकी आवाज कम हो जाती है ऐसे में आप अपने मोबाइल में सेटिंग करके mobile फोन की आवाज बढ़ा सकते हैं। और इसके लिए आपका फोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी। जो आप 2 मिनट के अंदर आसानी से कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जारहे हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
- इसके बाद about phone में जाएं।
- इसके बाद MIUI version पर सात बार क्लिक करें जिससे आपका फोन की सेटिंग में developer का ऑप्शन हो जाएगा।
- अब आपके पीछे आ जाना है और स्क्रॉल करके नीचे आए और additional setting पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे आ जाए यहां आपको developer option कि setting मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा नीचे जाएं और disable absolute volume पर क्लिक करके on कर दे
बताए गए अनुसार सभी सेटिंग करने के बाद आपके रेडमी फोन की आवाज सफलतापूर्वक बढ़ चुकी है।
अपने फोन की स्पीकर को साफ करें
अगर आपके मोबाइल फोन में आवाज बहुत काम आ रहा है और आप मोबाइल की आवाज बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने फोन की स्पीकर को चेक करें कि कहीं आपके फोन की स्पीकर में गंदगी तो नहीं जमी है कई बार मोबाइल का इस्तेमाल करते-करते फोन की स्पीकर में गंदगी जम जाती है।
जिस कारण से फोन की आवाज धीमी हो जाती है। इसलिए सबसे पहले आपको अपने फोन की स्पीकर को चेक करना है कि कहीं उसमें धूल और गंदगी तो नहीं लग गई जिस कारण से आपके मोबाइल फोन की आवाज धीमी हो गई है अगर आप खुद नहीं मोबाइल के स्पीकर साफ कर पा रहे हैं तो आप नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में जाएं और उस मोबाइल की स्पीकर साफ कारण जिससे आपके मोबाइल फोन की आवाज बढ़ जाएगी।
मोबाइल का स्पीकर चेंज कराएं
अक्सर मोबाइल चलाते समय हाथ से गिरने के बाद स्पीकर खराब हो जाती है अगर आपका मोबाइल फोन भी आपके हाथ से कहीं गिर गया है तो इस वजह से भी आपके मोबाइल का स्पीकर टूट जाती है।
अगर आप ऐसी स्थिति में मोबाइल की आवाज बढ़ाना चाहेंगे तो स्पीकर टूटने की वजह से आपका सारा प्रयास सफल हो जाएगा इसलिए नजदीकी मोबाइल सर्विस सेंटर में जाकर आप अपना स्पीकर चेंज कारण जिससे आपके मोबाइल की आवाज बढ़ जाएगी।
FAQS
मोबाइल का साउंड सिस्टम कैसे बढ़ाएं?
मोबाइल का साउंड सिस्टम बढ़ाने के दो तरीके हैं जिसमें आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर sound & vibration पर क्लिक करें
थोड़ा नीचे जाए और air customised sound effect के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने customised sound effect का सिस्टम खुल जाएगा जिसमें आप टांगल को ऑन करके मोबाइल का साउंड सिस्टम बढ़ा सकते हैं।
दूसरे तरीके में आप प्ले स्टोर पर जाकर volume booster - sound booster app डाउनलोड करके अपने मोबाइल का साउंड सिस्टम बढ़ा सकते हैं।
मोबाइल की आवाज कम क्यों हो जाती है?
मोबाइल की आवाज कम होने के कई कारण होते हैं अगर आपके फोन के स्पीकर में डोलिया गंदगी जम जाती है तो आपके मोबाइल की आवाज कम हो जाती है।
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया है तो आपके मोबाइल की आवाज धीमी हो जाती है।
मोबाइल गिरने और टूटने से भी मोबाइल की आवाज कम हो जाती है।
मोबाइल में अच्छी आवाज कैसे निकले?
मोबाइल में अच्छी आवाज निकालना के लिए प्ले स्टोर पर जाकर sound booster - volume booster app डाउनलोड कर ले जिससे आपके मोबाइल में अच्छी आवाज आनेलगेगी।
Conclusion
तो दोस्तों आज की लेख में हमने आपको mobile ki awaaz kaise badhaye इस बारे में पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की आवाज को बढ़ा सकते है।
अगर फिर भी मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने में कोई परेशानी आ रही है। या आप किसी कारण से अपने मोबाइल की आवाज नहीं बढ़ा पा रहे हैं या मोबाइल पर आवाज़ बढ़ाने वाले ऐप की सेटिंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment