दोस्तों आज हम आपको WhatsApp par fingerprint lock password kaise lagaye इस बारे में जानकारी देंगे।
आज के समय में जितने लोगों के पास स्मार्टफोन है सभी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं आज के समय में व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल 6 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं।
आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल सभी लोग व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो भेजने के साथ-साथ चैटिंग के लिए करते हैं इसलिए व्हाट्सएप पर कोई पर्सनल चैट ना देख ले इसलिए व्हाट्सएप पर लॉक लगा कर रखते हैं। और हमेशा अपना lock और password बदलते रहते हैं शायद आपको पता नहीं है व्हाट्सएप भी समय-समय पर नए-नए अपडेट लाते रहते हैं।
जिसमें हाल ही में व्हाट्सएप ने fingerprint lock अपडेट किया है जिससे अब आप अपने व्हाट्सएप पर fingerprint lock और password लगा सकते हैं।
अगर आप भी अपने व्हाट्सएप पर fingerprint लॉक लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको व्हाट्सएप पर fingerprint lock kaise lagaye या WhatsApp par password kaise lagaye इस बारे में विस्तार से बताएंगे तो आइए शुरू करते हैं।
WhatsApp पर फिंगरप्रिंट lock और password कैसे लगाएं
अगर आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि WhatsApp per firing kar print lock aur password kaise lagaye तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप बड़े ही आसानी से अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगा सकते हैं लेकिन एक बात में आपको बता दूं
अगर आपके व्हाट्सएप में सेंसर का विकल्प नहीं दिया होगा तो व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आज के समय में जितनी भी नए फोन है सभी में सेंसर की सुविधा दी गई है।
इसलिए आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगा सकते हैं तो इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लोक और पासवर्ड लगाने के दो तरीके बताएंगे जिसमें आप सेटिंग में जाकर whatsapp पर फिंगरप्रिंट और लोक लगाएंगे इसके अलावा प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी का ऐप डाउनलोड करना होगा।
WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye
शुरुआत में WhatsApp पर fingerprint lock लगाने का कोई फीचर्स नहीं दिया गया था जिस कारण से हमेशा थर्ड पार्टी के अप का इस्तेमाल करना पड़ता था। जिससे कुछ लोग प्राइवेसी के खतरा के कारण फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगा पाए थे।
अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी का ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं और WhatsApp per fingerprint lock kaise lagaye तो हम आपके बिना किसी थर्ड पार्टी अप के WhatsApp पर fingerprint lock लगाने के बारे में बताते हैं। हमारे द्वारा बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 - सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोलें और ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट्स पर क्लिक कर दें।
Step 2 - इसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 - इसके बाद privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 - इसके बाद apps lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 - इसके बाद आपको fingerprint का विकल्प मिल जाएगा उसे पर क्लिक कर दें।
Step 6 - इसके बाद unlock with biometric को इनेबल कर दें।
Step 7 - इसके बाद आपके फोन में जहां भी फिंगरप्रिंट का विकल्प दिया है उसे पर अपना उंगली रखकर स्कैन करवाना होगा।
Step 8 - जब आप फिंगरप्रिंट पर उंगली रखकर स्कैन करेंगे तो आपको तीन विकल्प मिलेगा immediately, after 1 minute, after 30 minutes आप अपने अनुसार टाइम सेट कर सकते हैं।
Step 9 - अगर आपको मालूम नहीं है कि इसमें से क्या सेलेक्ट करें तो मैं इसका अर्थ बताता हूं।
Immediately - इसे सेलेक्ट करने के बाद तुरंत लॉक लग जाता है।
After 1 minute - अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो 1 मिनट के बाद लॉक लगता है।
After 30 minutes - अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो 30 मिनट के बाद लॉक लगता है।
सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके व्हाट्सएप पर सफलतापूर्वक fingerprint lock लग चुका है।
WhatsApp पर fingerprint lock कैसे लगाएं? - app
अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगाना चाहते हैं। तो आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए app डाउनलोड कर सकते हैं वैसे भी प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाने के कई सारे ऐप्स हैं। जिसके मदद से व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक आसानी से लगाया जा सकता है। WhatsApp पर fingerprint lock लगाने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले play store ओपेन करें।
इसके बाद app lock lite लिखकर सर्च करें।
Install पर क्लिक करके download कर लें।
सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद open करें।
मांगे गए permission को allow कर दें।
ऊपर profile का icon दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें।
अब आपके स्क्रीन पर fingerprint का ऑप्शन आ जाएगा उसपर क्लिक करके enable कर दें।
इसके बाद आपके फोन में जहां fingerprint दिया है। उस जगह पर अंगुली से टच करें।
टच करते ही आपके WhatsApp पर fingerprint lock लग जाएगा।
WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye jio phone
अगर आपके पास jio phone है और आप उसमें fingerprint lock लगाना चाहते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि किसी भी फोन में fingerprint lock लगाने के लिए fingerprint का फीचर्स होना जरूरी होता है। अगर आपके फोन में फिजिकली रूप से कोई भी फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है। तो आप उसमें फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगा सकते हैं।
इसलिए जितने भी जिओ फोन यूजर्स हैं उसे पता होना चाहिए कि जियो फोन में फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है इसलिए आप जियो फोन में फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगा सकते हैं।
Whatsapp से fingerprint लॉक कैसे हटाए?
दोस्तों अब आप WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye इस बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी जानना जरूरी है कि WhatsApp par fingerprint lock kaise hataye अगर आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा दिया है।
लेकिन किसी कारणवश आप व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक हटाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा।
आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें
ऊपर राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक कर दें
इसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद account के ऑप्शन पर क्लिककरें
इसके बाद privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको फिंगरप्रिंट लॉक का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपने इनेबल किया था unlock with fingerprint उसे disable लेवल कर दें।
इतना करते ही आपके व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक हट जाएगा।
व्हाट्सएप बिजनेस पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करें?
अगर आप व्हाट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सएप बिजनेस पर फिंगरप्रिंट लॉक सेट करना चाहते हैं या लगाना चाहते हैं।
तो इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें।
ऊपर 3 डॉट पर क्लिककरें
सेटिंग में जाएं
Account के ऑप्शन पर क्लिक करें
privacy के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
App lock पर क्लिक करें
Fingerprint के ऑप्शन पर क्लिक करें
Unlock with fingerprint को इनेबल करें
अब जहां आपका फिंगरप्रिंट दिया गया है उसे जगह पर उंगली से टच करें और स्कैन करने दे।
अब आपका बिजनेस व्हाट्सएप पर सफलतापूर्वक फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है।
WhatsApp पर fingerprint lock और password कैसे लगाएं app download
ऊपर हमने आपको व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड कैसे लगे इस बारे में कई तरीके और टिप्स बताए हैं अगर फिर भी आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट और पासवर्ड लगाने वाले एप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हम आपको व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगाने वाले कुछ एप्स के बारे में बताते हैं जिसका इस्तेमाल आप व्हाट्सएप पर fingerprint lock और password लगाने के लिए कर सकते हैं।
App lock - applock fingerprint
App lock: app lock fingerprint
App lock
App lock - lock apps, password
Applock - fingerprint
App lock master
App lock - fingerprint lock
लॉक स्क्रीन में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं
अगर आप लॉक स्क्रीन में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको display fingerprint lock apply करना होगा जितने भी स्मार्टफोन है सभी में theme app दिया रहता है। आप theme app मैं जाएं और origin FTW theme को एक्टिवेट कर दे। इतना करते ही आपके लॉक स्क्रीन में फिंगरप्रिंट लॉक आ जाएगा। इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट लॉक की जगह पर अपना फिंगर रखकर स्कैन करवा लेना है। इतना करते ही आपके lock screen में फिंगर प्रिंट लॉक लग जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि WhatsApp per fingerprint lock aur password kaise lagaye और इस लेख की मदद से आप अपने व्हाट्सएप पर बड़े ही आसानी से फिंगरप्रिंट लॉक और पासवर्ड लगा सकते हैं।
अगर फिर भी व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाने में कोई परेशानी या दिक्कत आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब जरूर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment