सोमवार, 18 नवंबर 2024

WhatsApp पर online होते हुए भी offline कैसे दिखें ( दो आसान तरीके ) WhatsApp me online kaise na dikhe in hindi

 दोस्तों अगर आप अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको WhatsApp par online hote hue bhi offline kaise dikhe इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। 


आज के समय में जितने भी यूजर्स के पास स्मार्टफोन है व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर करते हैं व्हाट्सएप आज के जमाने में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म बन चुका है। जितने भी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं सभी के पास आपके व्हाट्सएप मिलेगा। 


सबसे पहले नया फोन खरीदते ही अपने मोबाइल में WhatsApp इंस्टॉल करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादातर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो, वीडियो भेजने के साथ-साथ स्टेटस लगाने के लिए करते हैं। 


जब भी आप ऑनलाइन रहते हैं तो सभी को पता चल जाता है कि यह बंदा इस समय ऑनलाइन है। उसे last activity दिखाई देता है इसके अलावा हमने लास्ट टाइम कब व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया था इसका भी एक्टिविटी दिखाई देता है। 


इसके अलावा जब कोई हमें फोटो या वीडियो भेजते हैं और जब हम उसे देख लेते हैं तो उसे पता चल जाता है कि हमारे द्वारा भेजे गए फोटो या वीडियो देख लिए हैं।


WhatsApp-par-online-hote-hue-bhi-offline-kaise-dikhe


क्योंकि फोटो और वीडियो आने के बाद अगर आपका नेट चालू है तो डबल टिक लग जाएगा और अगर आपने उसे सीन कर लिया है। 


तो डबल टिक पर ब्लू कलर का निशान लग जाता है। जिससे अगले को पता चल जाता है कि हमारे द्वारा भेजे गए चैट को उसने देख लिया है। 


जिनमें से कुछ लोग चाहते हैं कि हम व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहे और अगले को ऑफलाइन दिखाई दे। अगर आप भी WhatsApp per online rahte hue bhi offline dikhana चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके और टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी दूसरों को ऑफलाइन दिखाई देंगे


WhatsApp पर online होते हुए भी offline कैसे दिखें 


अगर आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि WhatsApp per online hote hue bhi offline kaise dikhe तो आज हम आपको तीन आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से WhatsApp par online hote hue bhi offline दिखेंगे और यह बहुत ही आसान है तो आइए विस्तार से जानते हैं।


WhatsApp me online kaise na dikhe


Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप खोल लें 


Step 2 - इसके बाद ऊपर दाएं तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करें। 


WhatsApp-par-online-hote-hue-bhi-offline-kaise-dikhe


Step 3 - थोड़ा नीचे आए और setting पर क्लिक करें। 


Step 4  - इसके बाद privacy के विकल्प पर क्लिक करें।


Step  5 - इसके बाद last seen online पर क्लिक करें


WhatsApp-par-online-hote-hue-bhi-offline-kaise-dikhe


Step 6 - इसमें चार विकल्प दिया रहेगा जिसमें आप nobody को सेलेक्ट करें।


WhatsApp-par-online-hote-hue-bhi-offline-kaise-dikhe


Step 7 - इसके बाद बैक आ जाएं थोड़ा नीचे Read Receipts  ऑन होगा उसे off कर दें।




बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद WhatsApp पर online hote हुए भी offline दिखेंगे इसके बाद जब भी कोई आपको फोटो वीडियो भेजेंगे या कोई text मैसेज भेजेंगे तो आप उसे देख लेंगे फिर भी उसे आप ऑनलाइन नहीं दिखेंगे इतना ही नहीं जब भी वह आपको फोटो और वीडियो भेजेंगे। 


आप उसे सीन कर लेंगे लेकिन आपको भेजे गए फोटो वीडियो में उसे ब्लू कलर का डबल टिक का निशान नहीं दिखेगा। उसे पता ही नहीं चल पाएगा कि आप कब ऑनलाइन आए है। उसे हमेशा offline ही दिखाई देगा।



WhatsApp per online hote hue bhi offline kaise dikhe ( GB WhatsApp)


अगर आप अपने फोन में GB WhatsApp चलते हैं और आप जीबी व्हाट्सएप में WhatsApp par online hote hue bhi offline kaise dikhe इस बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


  • आप अपने फोन में GB WhatsApp ओपन कर लें।


  • अब आपको नीचे दाएं तरफ प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है। 


  • अब आपके सामने कई सारी विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको घड़ी वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 


जैसे ही आप घड़ी वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। इसके बाद अगर आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भी रहेंगे तो अगले को ऑफलाइन दिखाई देग। 


इसके बाद जब भी कोई आपका व्हाट्सएप खुलेगा। तो उसे वही समय दिखाई देगा जब आपने घड़ी वाले बटन पर क्लिक किया था उसे कभी भी last seen नहीं दिखेगा और ना ही उसे कभी online दिखेगा।


                        FAQS 


क्या आप व्हाट्सएप पर बिना दिखाएं ऑनलाइन हो सकते हैं? 


जी हां आप व्हाट्सएप पर बिना दिखाएं ऑनलाइन हो सकते हैं इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर no body को सेलेक्ट करना होगा और Read Receipts को disable करना होगा इसके बाद आप व्हाट्सएप पर बिना दिखाएं ऑनलाइन हो सकते हैं। 


क्या व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखाना छुपा सकते हैं? 


जी हां आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखाना छुपा सकते हैं अगर आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखाना छुपाना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर no body के ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भी रहेंगे तो अगले को ऑफलाइन दिखाई देगा। 


बिना ऑनलाइन आए व्हाट्सएप में मैसेज कैसे करें? 


जब आप सेटिंग में जाकर no body को select कर लेंगे और Read Receipts को डिस्प्ले लेवल कर देंगे इसके बाद आप व्हाट्सएप पर जाकर मैसेज करेंगे तो आप ऑनलाइन होकर भी दूसरे को ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे। 


व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन है तो हमें कैसे पता चलेगा?


अगर व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन है तो आप इन दो तरीके से पता कर सकते हैं। 


1 सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन करें


2 जिसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं उसका व्हाट्सएप ओपन करें


3 अब आपको उसका last seen दिखाई देगा अगर वह बंदा ऑनलाइन है तो ऊपर आपको online दिखाई देगा।


जिससे आपको पता चल जाएगा की व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन है। 


व्हाट्सएप में तुरंत ऑफलाइन कैसे दिखाएं? 


इसके लिए आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें सेटिंग पर क्लिक करें प्रेस ऋषि के ऑप्शन को सेलेक्ट करें last seen online पर क्लिक करें इसके बाद no body पर क्लिक करें एक बार बैक आ जाए और Read Receipts कोडिक लेवल कर दें इसके बाद व्हाट्सएप पर तुरंत ऑफलाइन दिखा सकते हैं।


                    Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको WhatsApp par online hote hue bhi offline kaise dikhe व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे देखें। इस बारे में पूरी जानकारी दिया है। जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते हैं। 


और इसके लिए कोई भी थर्ड पार्टी का ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ा बस आप सेटिंग में दूसरे को जाकर व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते हैं।


मैं आशा करता हूं कि आपको यह लिख पसंद आया होगा फिर भी अगर आपको setting किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment