Android phone ko iphone kaise banaye:- दोस्तों आज का लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको साधारण सी एंड्रॉयड फोन को आईफोन कैसे बनाएं इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जिसकी मदद से आप किसी भी साधारण एंड्रॉयड फोन को बिल्कुल आईफोन जैसा बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बहुत से लोग को आईफोन खरीदने का सपना होता है।
लेकिन पैसे की कमी की वजह से आईफोन नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने साधारण सी फोन को बिल्कुल आईफोन जैसा बना सकते हैं जो देखने में बिल्कुल आईफोन जैसा लगेगा उसमें आप आईफोन की तरह इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
दोस्तों ऐसा ट्रिक जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा आप अपने फोन को सेम टू सेम आईफोन में बदल सकते है जिससे आपका पूरा फोन आईफोन की तरह बन जाएगा जिसमें आपका आज हम आपको एंड्रॉयड फोन को iphone में बदलने का तरीका बताएंगेजिससे आपका एंड्रॉयड फोन बिल्कुल आईफोन की तरह दिखेगा।
आप खुद देखकर हैरान रह जाएंगे क्या सच में एंड्रॉयड फोन आईफोन बन सकता है तो दोस्तों आपको हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है आज की लेख में हम आपको एंड्रॉयड फोन को आईफोन में बदलने के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आप सस्ते दामों के एंड्रॉयड फोन को आईफोन बना सकते हैं जो बिल्कुल आईफोन की तरह दिखेगा।
Android phone को iphone कैसे बनाएं - how to convert android phone in to iphone
अगर आप Android Phone ko iPhone kaise banaye इस बात को सोचकर परेशान है। तो आज हम आपको एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने का ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप 2 मिनट के अंदर अपने साधारण से एंड्रॉयड फोन को आईफोन बना सकते हैं।
और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने का भी जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपका एंड्रॉयड फोन आईफोन बन जाएगा तो आई एंड्राइड फोन को आईफोन बनाने का तरीका जानते हैं।
एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने का तरीका
Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में play store ओपेन करें।
Step 2 - इसके बाद सर्च बार में ios launcher iphone 15 लिखकर सर्च करें।
Step 3 - अब आपके सामने यह ऐप दिखाई देगा install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर लें।
Step 4 - सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
Step 5 - अब आपको इसका टीम ऑफ सर्विस एक्सेप्ट करना होगा इसके लिए I agree with term of service privacy policy के पीछे वाले बॉक्स पर क्लिक करके उसे टीक कर दें l
Step 6 - इसके बाद नीचे get started पर क्लिक करें।
Step 7 - इतना करते ही आपका android phone बिल्कुल आईफोन की तरह बन जाएगा इसके बाद आप इसे आईफोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन अभी इसमें एक सेटिंग बाकी है आपको पता होना चाहिए आप जो भी एप्स को डाउनलोड करते हैं उसे setting मैं जाकर display over there apps का access देना होता है जिसके बाद यह पूरी तरह से काम करता है तो अब आपके यहां सेटिंग में जाकर एक्सेस देना होगा इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
Apps को access देने के लिए सेटिंग में जाएं
Apps पर क्लिक करें
Special app access पर क्लिक करें
Display over there apps पर क्लिक करें।
Hi iphone launcher पर क्लिक करें
Display over the apps को on कर दें।
इसके बाद आप set as default में जाकर hiphone launcher को select कर लें।
बस इतना करते ही आपका एंड्रॉयड फोन बिल्कुल iphone जैसा बन जाएगा इसके बाद आप इसे iphone कि तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहे तो इसका और भी कस्टमाइज कर सकते हैं इसके लिए आप बैक जाकर दोबारा से इस ऐप को ओपन करें और इसका अच्छी तरह से सेटिंग कर ले जिससे यह बिल्कुल आईफोन की तरह बन जाएगा।
मोबाइल को iphone से android में कैसे बदलें
आपका जब तक मन हो आप अपने मोबाइल को आईफोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको दोबारा से अपने फोन को आईफोन से एंड्रॉयड में बदलने का मन हो तब आप बिल्कुल परेशान हो जाएंगे कि अब एंड्राइड फोन आईफोन बन गया है यह फोन को दोबारा से एंड्रॉयड में कैसे बदले।
तो दोस्तों यह बिल्कुल ही सिंपल है इसके लिए आपको अपने फोन से hiphone launcher, phone 15 apps को डिलीट कर देना है इसके बाद आपका फोन पहले जैसा हो जाएगा।
Android को iphone 15 में बदलने के फायदे
Android को Iphone 15 मैं बदलने के बहुत सारे फायदे हैं।
Iphone 15 बहुत ज्यादा कीमत में मिलता है जिससे हर कोई iphone नहीं खरीद पाते हैं जिससे अगर आप अपने फोन को आईफोन जैसा बना लेते हैं तो आप अपने एंड्रॉयड फोन को बिल्कुल आईफोन 15 की तरह चला सकते हैं जिससे आपका शौक पूरा हो जाएगा।
जिसे आईफोन चलाने की बहुत ज्यादा शौक है वह अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन की तरह बनाकर चला सकते हैं।
आप कम कीमत के मोबाइल में आईफोन का मजा ले सकते हैं।
आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या एंड्रॉयड को आईफोन में बदला जा सकता है?
जी हां आप iphone launcher app की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन में बदल सकते हैं लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं आप पूर्ण रूप से अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन में नहीं बदल सकते हैं लेकिन इस ऐप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन वाली लुक दे सकते हैं जिससे आपके एंड्रॉयड फोन का लुक बिल्कुल आईफोन जैसा हो जाएगा।
क्या हम अपने एंड्रॉयड फोन को Apple जैसा बना सकते हैं?
जी हां आप अपने एंड्रॉयड फोन को एप्पल जैसा बना सकते हैं यह पूर्ण रूप से एप्पल फोन नहीं बनेगा फिर भी आप ios launcher iphone 15 नाम की ऐप को डाउनलोड करके पूरी तरह से इसका सेटअप करने के बाद आपका एंड्रॉयड फोन बिल्कुल एप्पल जैसा दिखाई देगा।
मैं अपने android को ios में कैसे बदल सकता हूं?
किसी भी एंड्रॉयड फोन को आईओएस पर बदलना संभव नहीं है क्योंकि ios एंड्रॉयड फोन पर नहीं चलता है आईओएस केवल आईफोन पर ही काम करता है अगर आप इसे अपने एंड्रॉयड फोन में ios चलने का प्रयास करेंगे तो यह बिल्कुल नहीं चलेगा हां एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन को आईफोन की तरह बना सकते हैं लेकिन इसमें ios को नहीं चला सकते हैं।
एंड्राइड से आईफोन में कैसे जाते हैं?
एप्लीकेशन की मदद से एंड्रॉयड से आईफोन में जा सकते हैं। iphone launcher एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके एंड्रॉयड फोन को आईफोन की तरह बना देती है।
iphone launcher ऐप कैसे download करें?
iphone launcher app डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाए और iphone launcher app लिखकर सर्च करें आपके स्क्रीन पर यह ऐप दिखाईदेगा install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर लें।
आईफोन और एंड्रॉयड फोन में क्या फर्क होता है?
आईफोन और एंड्रॉयड में काफी अंतर होता है एंड्रॉयड फोन गूगल का प्रोडक्ट है जिसमें आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना होता है।
लेकिन आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल अलग है आईफोन को आईफोन कंपनी बनाती है और इसे ऑपरेट करने के लिए iOS है जिसका इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड फोन में नहीं कर सकते हैं।
अपने मोबाइल को आईफोन कैसे बनाएं?
अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से बोर हो चुके हैं उसे आईफोन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको iphone launcher app डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपका मोबाइल आईफोन में बदल जाएगा।
एंड्राइड को आईफोन बनाने में कितना खर्च लगता है?
अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने में कोई खर्च नहीं लगता है इसके लिए आपको सिर्फ प्ले स्टोर से iphone launcher app डाउनलोड करना होगा जो बिल्कुल मुफ्त है इसके बाद आपका एंड्रॉयड फोन आईफोन में बदल जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की लेख में हमने आपको android ko iphone kaise banaye इस बारे में पूरी जानकारी दिया है। जिसकी मदद से आप अपने साधारण सी एंड्रॉयड फोन को आईफोन बना सकते हैं। और बिल्कुल आईफोन की तरह उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि एंड्रॉयड को आईफोन कैसे बनाएं अगर आपको एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment