शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

Mobile number से location कैसे पता करें | 2 मिनट में | mobile number se location kaise pata kare in hindi 2024

 Mobile number se location kaise pata kare: दोस्तों आज कि जानकारी आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपके मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें या mobile number se location kaise dekhe इस बारे में जानकारी देंगे। 


अगर आपका फोन कहीं गुम गया है जिया चोरी हो गया है और आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप मोबाइल नंबर से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। मोबाइल नंबर से खोया हुआ फोन ढूंढना बहुत ही आसान है इसके लिए आप मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकते हैं। 


अगर आसानी भाषा में कहा जाए तो आप मोबाइल नंबर की मदद से खोया हुआ फोनकी live location ट्रैक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल इस समय कहां पर है जिससे आप लोकेशन के माध्यम से अपने फोन तक पहुंच सकते हैं। 


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare


अगर आप भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इस बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं तो आज हम आपको number se location kaise nikale इस बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 


Mobile number से location कैसे पता करें?


दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि mobile number se location kaise pata kare तो मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करना बहुत ही आसान है अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है। 


तो मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करके आप उसे तक पहुंच सकते हैं। और इसके लिए आपके पास उसे फोन में लॉगिन जीमेल आईडी के साथ उसका password याद होना चाहिए। इसके बाद आप अपने फोन की लोकेशन पता कर पाएंगे। 


Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में chrome browser ओपन करें। 


Step 2 - इसके बाद google find my device लिखकर सर्च करें। 


Step 3 - ऊपर ही आपको google find my device की ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देगा उस पर क्लिक करके login हो जाए। 


Step 4 - इसके बाद आपको gmail ID दर्ज करे और next पर क्लिक करे।


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare


Step 5 - इसके बाद जीमेल आईडी का पासवर्ड डालें और next पर क्लिक करें।


Mobile-number-se-location-kaise-pata-kare


Step 6 - अब थोड़ा देर इंतजार करें। जिससे यह ऐप आपके मोबाइल नंबर को ट्रैक कर लेगी और आपको लाइव लोकेशन दिखाना शुरू हो जाएगा आपका फोन जहां भी होगा आप गूगल मैप की सहायता से अपने फोन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं और वहां तक पहुंच सकते हैं। 



Truecaller की सहायता से number से location पता करें 


अगर आप number se location kaise pata kare इस बारे में सोच रहे हैं तो आप ट्रूकॉलर की सहायता से किसी भी नंबर का location बड़े ही आसानी से पता कर सकते हैं। नीचे हम आपको Truecaller se location kaise pata Kare इस बारे में बताने जा रहे हैं बताएंगे सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


Step 1 - सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें


Step 2 - इसके बाद Truecaller लिखकर सर्च करें 


Step 3 - सबसे ऊपर ही आपको Truecaller की ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 


Step 4 - इसके बाद अपना जीमेल आईडी सेलेक्ट कर ले। और search करे


Step 5 - सर्च करने के बाद थोड़ा टाइम लेगा इसके बाद आपको अपना नाम एड्रेस दिखाई देने लगेगा। 


Step 6 - इसके बाद आपको एड्रेस में जो लोकेशन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें गूगल मैप पर चले जाएंगे जहां आपको location दिखाई देगा। 



अब आपको नीचे direction पर क्लिक कर देना है जिससे आप उसे नंबर की लोकेशन गूगल मैप में देख सकते हैं और उसे तक पहुंच सकते हैं। 



Google map से location कैसे पता करें?


अगर आप कहीं जा रहे हैं। अचानक से रास्ता भटक गए हैं या जहां जा रहे हैं उसे जगह का पता मालूम नहीं है और आप किसी को अपने पास बुलाना चाहते हैं। तो आप अपना लोकेशन भेज कर उसे अपने पास बुला सकते हैं। 


और गूगल मैप की मदद से आप अपना लोकेशन पता कर सकते हैं उसे निकालकर व्हाट्सएप के द्वारा दूसरे को भेज भी सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप बता रहे हैं जिससे आपको फॉलो करना है। 


1 सबसे पहले आप आप अपने फोन में google map ओपन कर ले। 


2 इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में profile पर क्लिक करें।


3 इसके बाद location sharing के विकल्प पर क्लिक कर दें। 


4 अगले पेज में आपको share location के विकल्प पर क्लिक करना है। 


5 अब आपको real time location में until you turn off को सेलेक्ट करना है। 


6 उसके बाद आपके सामने कई अब दिखाई देगा जिससे आप लोकेशन भेज सकते हैं जिसमें आप WhatsApp को सेलेक्ट करें


7 इसके बाद आप जिसे लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें। 


8 इसके बाद लोकेशन सेंड कर दें। अब आपका लोकेशन भेजा जा चुका है। 


इस प्रकार आप बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद number से location पता कर सकते हैं और दूसरे को भेज भी सकते हैं।



किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें? 


Truecaller की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको नंबर को ट्रूकॉलर में रजिस्टर करना होगा इसके बाद आपको उसे नंबर की सारी डिटेल मिल जाएगी और उसके साथ ही आप उसे नंबर का लोकेशन का यह पता कर सकते हैं। 


मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन कैसे पता करें? 


मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन पता करने के लिए google map ओपन करें 


  • ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें 


  • Location sharing पर क्लिक करें।


  • share location पर क्लिक करें 


  • रियल टाइम सेट करें 


  • WhatsApp को सेलेक्ट करें 


इसके बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन भेज सकते हैं। 


क्या हम मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं? 


किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करना कानूनी अपराध है। हालांकि आप सीधे तरीके से किसी नंबर से लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकते हैं। जी हां आप गूगल मैप की मदद से किसी को भी अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं। 


बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें? 


Find my device app की मदद से बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल कहीं खो गया है और उसे बंद कर दिया गया है तो आप अपने फोन में find my device app डाउनलोड कर ले इसके बाद खोए हुए मोबाइल की जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं। 


अनजान नंबर की लोकेशन कैसे पता करें? 


किसी भी अनजान नंबर की लोकेशन पता करने के लिए आपको mobile number trackr.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर विकसित करना होगा। इसके बाद मांगे गए डिटेल्स को डालकर आप अपने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं। 


लाइव लोकेशन का पता कैसे लगाएं?


Google map की मदद से लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 


फोन बंद होने पर लोकेशन कैसे पता करें? 


अगर आपका फोन कहीं गुम हो गया है और आपका फोन बंद है तो find my device app की मदद से फोन बंद होने पर लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। 



                 Conclusion 


दोस्तों आज के लेख में हमने आपको mobile number se location kaise pata kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं। 


मैं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा फिर भी अगर आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment