रविवार, 24 नवंबर 2024

पहला mobile फोन का आविष्कार किसने किया और कब | mobile ka avishkar kisne Kiya in hindi

 दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे कि mobile ka avishkar kisne kisne kiya मोबाइल का आविष्कार किसने किया ओर कब


मोबाइल जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादातर लोग बातचीत के लिए करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि इंटरनेट के माध्यम से WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram चलाने के लिए करते हैं। और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से भी जुड़े रहते हैं। 


आज के समय में मोबाइल हर किसी के लिए एक अंग बन चुका है क्योंकि मोबाइल के बिना आप एक पल नहीं रह सकते है। चाहे आप घर में हो बाहर हो या फिर टॉयलेट हर जगह आपके पास मोबाइल जरूर रहेगा। 


मोबाइल के बिना एक पल रहना मुश्किल है इसी मोबाइल के चलते कुछ लोग अपने परिवार से भी दूर हो रहे हैं। जो मोबाइल फोन हमें इतना प्यार है जिस मोबाइल फोन से हमें इतना लगाव है इतना प्यार है अपने अपने मन में कभी ना कभी जरूर सोचा होगा कि आखिर मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब। 

Mobile-ka-avishkar-kisne-kiya

मोबाइल फोन को किसी ने बनाया और मोबाइल फोन को बनाने वाला पहला व्यक्ति कौन था और भारत में मोबाइल कैसे आया अगर आप इन सभी बातों से अनजान हैं तो आज की इस लेख को पढ़ने के बाद आप जरूर जान जाएंगे कि पहले मोबाइल फोन कब और कहां बना था और इसे बनाने वाले व्यक्ति कौन था। 



मोबाइल का आविष्कार किसने किया


दुनिया में सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर नमक इंजीनियर ने किया था दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था जो अमेरिका के रहने वाले थे जिसे उन्होंने 3 अप्रैल 1973 को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था जो विश्व का पहला फोन था। जो कि आम लोगों के लिए बनाया गया था हालांकि इससे पहले भी रेडियो फोन और वायरलेस फोन उपलब्ध थे लेकिन इसका अधिकतर इस्तेमाल फौज द्वारा ही किया जाता था 


मोबाइल फोन का आविष्कार किस कंपनी ने किया था


पहली बार मार्टिन कॉपर ने आज के समय में अग्रणी मोबाइल कंपनी मोटरोला कंपनी से मिलकर मोबाइल फोन का आविष्कार किया था। और बाद में मार्टिन के कूपर मोटरोला कंपनी के सीईओ बन गए। पहले मोबाइल का वजन 2 किलोग्राम था जो कि घर बनाने में उपयोग की जाने वाली इट के बराबर थे। 


मोबाइल का आविष्कार में कुल खर्च


इस मोबाइल को बनाने में लगभग 3000 डॉलर का खर्चा आया था जिसकी लागत वर्तमान भारतीय रूपये में लगभग 2 लख रुपए है। मार्टिन कूपर ने आज के समय की अग्रणी मोबाइल कंपनी मोटोरोला के साथ मिलकर इस मोबाइल फोन का निर्माण किया था। 


बाद में वह इस कंपनी के सीईओ भी बने मार्टिन कूपर को दुनिया के पहले मोबाइल फोन के निर्माण के कारण साल 2013 में संचार के क्षेत्र में किए गए विलक्षण कार्य के लिए मार्कोनिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।


मोबाइल का आविष्कार कब हुआ


दुनिया की पहली कमर्शियल सेलुलर फोन सेवा 1979 में एनटीटी नमक जापानी कंपनी ने टोक्यो में शुरू की थी इसके बाद 1981 में डेनमार्क फिनलैंड नॉर्वे हॉस्पिटल में मोबाइल फोन सेवाएं शुरू हुई थी जिसका नाम था नॉर्डिक मोबाइल टेलीफोन 1983 में अमेरिका के शिकागो शहर में Ameritech नाम से 1g टेलीफोन नेटवर्क की शुरुआत हुई थी।


भारत में पहली बार मोबाइल कब और कहां आया


भारत में पहले मोबाइल सेवा 15 अगस्त 1995 को दिल्ली में गैर व्यावसायिक तौर पर शुरू की गई थी आज भले ही हल्के और स्लिम फोन आ गए हैं लेकिन जिस मोबाइल से पहले कॉल की गई थी उसका वजन 1.1 किलोग्राम था साथ ही यह मोबाइल 13 सेंटीमीटर मोटा और 4.45 सेंटीमीटर चौड़ा था जिसकी तुलना ईट जूते से की जाती थी। 


पहला मोबाइल को चार्ज करने का समय


अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि पहले मोबाइल फोन को चार्ज करने में कितना समय लगता था। तो मैं आपको बता दूं जहां आज के मोबाइल को चार्ज होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है और इसकी बैकअप क्षमता भी एक से दो दिन होती है वही दुनिया के पहले मोबाइल को पूरी तरह से चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता था और उसके बाद भी यह सिर्फ 20 मिनट तक ही चल पाता था 


मोबाइल आविष्कार के बाद मोबाइल कि कीमत



पहले मोबाइल फोन की बैटरी का वजन आज की तुलना में 4 से 5 गुना ज्यादा था 1983 में मोटोरोला ने जी पहले मोबाइल हैंडसेट को बाजार में उतारा था उसकी कीमत लगभग ₹200000 थी इस मोबाइल हैंडसेट का नाम था डायनाटेक 8000x 1979 में फर्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी की शुरुआत जापान में हुई थी 


जिसकी मदद से एक बार में कई लोग आपस में कॉल कर सकते थे 1991 में 2G टेक्नोलॉजी की शुरुआत फिनलैंड में हुई थी 2G टेक्नोलॉजी की शुरुआत के पूरे 10 साल बाद 2001 में 3G टेक्नोलॉजी आई जिसे जापान की कंपनी एनटीटी डोकोमो ने शुरू किया था 


Q भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया


अगर मोबाइल का आविष्कार अमेरिका में रहने वाले मोटरोला कंपनी में किया गया था तो आपके मन में एक क्वेश्चन जरूर आया होगा कि जब मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिका में हुआ था तो भारत में पहला मोबाइल फोन कब और कहां आया था तो दोस्तों भारत में पहला मोबाइल फोन 15 अगस्त 1995 दिल्ली में आया था  


Q मोबाइल आविष्कार के बाद हर घर में मोबाइल फोन पहुंचने वाली कंपनी कौन थी


पर इस तकनीक को हर किसी के घर में पहुंचने का शेयर नोकिया को जाता है दुनिया का सबसे ज्यादा सेल होने वाला मोबाइल नोकिया कंपनी का मॉडल नंबर 1100 है। 


इस मॉडल के करीब 25 करोड़ मोबाइल सेल हुए थे अगर आज से 10 साल पहले की बात की जाए तो 10 में से 7 मोबाइल फोन नोकिया कंपनी के ही थे उसे समय नोकिया दुनिया की इस कंपनी के बारे में सबसे महत्वपूर्ण एवं आश्चर्यजनक बात यह है कि यह कंपनी अमेरिका या चीन से नहीं बल्कि इंग्लैंड की थी। 


Q स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार किसने किया? 


स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार बेल सेल्फ और बीएम दोनों मिलकर 1992 में लॉन्च किया था। हालांकि मोबाइल फोन बिक्री के लिए 1994 में मार्केट में उपलब्ध हुआ था। 


Q भारत में मोबाइल का जनक कौन था? 


भारत में मोबाइल का जनक अटल बिहारी वाजपेई को माना गया है भारत में पहली बार अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे उसी समय भारत में मोबाइल लॉन्च किया गया था। 


Q भारत में मोबाइल कब आया था? 


भारत में 31 जुलाई 1995 को मोबाइल की शुरुआत हुई थी इसके बाद कुछ दिनों में ही पूरे भारत में मोबाइल बिकना शुरू हो गया। 


Q इंडिया का सबसे पुराना फोन कौन सा है?


इंडिया का सबसे पुराना फोन मोटरोला कंपनी की dynatac 800x है। जिसे अमेरिका में रहने वाले मार्टिन कूपर ने किया था। 


Q स्क्रीन टच मोबाइल कब लांच हुआ था? 


स्क्रीन टच मोबाइल भारत में पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च हुआ था जो नोकिया कंपनी की nokia 7700 थी जिसे पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था। 


Q भारत में 1g कब लांच हुआ था? 


भारत में 1g 1980 में लॉन्च हुआ था। 



                  Conclusion 



दोस्तों आज हमने आपको mobile ka avishkar kisne Kiya मोबाइल का आविष्कार किसने किया इस बारे में पूरी जानकारी दी है। भारत में मोबाइल पहली बार कब कहां और कैसे आया इस बारे में भी बताया है जिससे आप जान गए होंगे कि मोबाइल का आविष्कार कब और किसने किया था अगर फिर भी इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें बता सक
ते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment