मंगलवार, 26 नवंबर 2024

Whatsapp पर किसी ने block कर दिया तो unblock kaise kare | WhatsApp par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare in Hindi 2024

 WhatsApp par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare: अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो हम आपको ऐसा मेथड और ट्रिक बताएंगे जिससे आप खुद व्हाट्सएप पर unblock कर सकते हैं। 


कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्तों या गर्लफ्रेंड से बातें करते हैं। उसमें कई बार हमसे परेशान हो जाता है या लड़ाई हो जाती है। तो वह हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है। 


खासकर यदि आपका गर्लफ्रेंड है और गर्लफ्रेंड से कुछ लड़ाई हो गई या फिर कुछ गलतफहमी हो गई तो सबसे पहले वह आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देती है और अगर उसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया तो आप अपना सफाई भी नहीं दे पाएंगे ना ही तो उसकी प्रोफाइल देख पाएंगे और नहीं आप उसे कोई मैसेज कर सकते हैं और इससे लोग और भी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। 




लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप 2 मिनट के अंदर व्हाट्सएप से खुद को unblock कर सकते हैं इसके बाद आप उसे मैसेज भी कर सकते हैं और उससे बात भी कर सकते हैं। 



WhatsApp block हो गया है 


व्हाट्सएप में यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स दिए हैं। जिसका इस्तेमाल व्हाट्सएप चलाने वाले सभी लोग करते हैं जिसमें WhatsApp block का फीचर्स दिया गया है जिसकी मदद से हम किसी को भी WhatsApp पर block कर सकते हैं।


 जब हमें कोई ज्यादा परेशान करने लगता है या फिर हमें किसी से नाराजगी हो जाती है तो सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाकर हम उसे block कर देते हैं और अगर आपने किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया तो वह आपको मैसेज भी नहीं भेज सकता है अगर मैसेज भी भेजेगा तो आपके पास उसका मैसेज नहीं आएगा उसके स्क्रीन पर मात्र सिंगल टिक दिखाई देगा। 


जिससे वह समझ जाता है कि व्हाट्सएप पर आपने उसे ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद अगर वह व्हाट्सएप पर कॉल भी करना चाहेगा तो वह आपको कॉल नहीं कर पाएगा। 


अगर कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो सबसे बड़ी परेशानी यही आता है कि WhatsApp par unblock kaise kare या फिर व्हाट्सएप पर ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें और आज हम आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।


Whatsapp पर किसी ने block कर दिया तो unblock kaise kare 


अगर आपको किसी ने WhatsApp par block kar diya to unblock kaise kare इस बात को लेकर परेशान हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको WhatsApp par unblock kaise kare इसके दो तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से WhatsApp पर खुद को unblock कर सकते हैं।


WhatsApp पर खुद को unblock कैसे करें 


Step 1 - सबसे पहले आप अपने परिवार या किसी दोस्त का मोबाइल ले लें।


Step 2 - जिसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है उसका नंबर उसे मोबाइल में save करें।


Step 3 - अब उसे मोबाइल में WhatsApp ओपन करें।


Step 4 - इसके बाद ऊपर राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक करें।




Step 5 - इसके बाद new group के ऑप्शन पर क्लिक करें।




Step 6 - इसके बाद जिसने आपको ब्लॉक किया है उसका नंबर और अपना नंबर उसे ग्रुप में ऐड कर दें।


Step 7 - इसके बाद नीचे तीर के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Step 8 - इसके बाद ग्रुप में अपना नाम लिखें जिससे अगले को समझ में आए कि आप ही उसे मैसेज कर रहे हैं। इसके बाद सही के निशान पर क्लिक कर दे।


Step 9 - अब आपका ग्रुप बनकर तैयार है।


Step 10 - इसके बाद ऊपर ग्रुप के नीचे दिख रहे नाम पर क्लिक कर दें। 


Step 11 - इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है। और अपना व्हाट्सएप नंबर पर लॉन्ग प्रेस करना है जिससे आपके सामने कुछ पॉप-अप का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको make group admin के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जब आप ऐसा करेंगे तो आपको जिसे ब्लॉक कर दिया है उसके पास आपका मैसेज चला जाएगा। 




Step 12 - अब आपको उसे मोबाइल से बनाए गए ग्रुप को डिलीट करना है इसके लिए आप उसे जगह से  exit group कर देना होगा। 




इसके बाद आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें आपके मोबाइल में भी वह ग्रुप आ गया होगा। इसके बाद आप उसे ग्रुप में कुछ भी मैसेज भेज सकते हैं उसे तक चल जाएगा। क्योंकि उसे ग्रुप में सिर्फ आप और वही है। और इस प्रकार अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक कर सकते हैं।


WhatsApp पर ब्लॉक है कैसे पता करें?


दोस्तों अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आपको कैसे पता चलेगा कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो इसके कुछ मेथड है जिससे आप पता कर सकते हैं कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है। 


अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे कोई भी मैसेज भेजेंगे तो उसे पर सिंगल टिक दिखाई देगा। 


व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने पर आप उसके लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे। 


अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देगा तो आप उसे कोई भी फोटो या वीडियो भेजेंगे तो उसमें ग्रीन टिक चेक मार्क नहीं दिखाई देगा।


अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख सकते हैं अगर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको इमेज दिखाई देगी। 


अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप व्हाट्सएप पर उसे कॉल नहीं कर सकते हैं। 


अगर आप कोई ग्रुप बना रहे हैं तो आप उसे उसमें नहीं जोड़ सकते हैं। 



कोई ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें? 


अगर आपको कोई ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक करने के लिए आप किसी और के मोबाइल को लेकर उसमें ग्रुप बनाएं और उसे ग्रुप में आप खुद को और जिसने आपको ब्लॉक किया है दोनों को ऐड करें इसके बाद उस ग्रुप डिलीट कर दें अब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करके उसे मैसेज भेज सकते है। और इस प्रकार अगर कोई आपको ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कर सकते हैं। 


अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो कांटेक्ट कैसे करें? 


अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो अपने फैमिली या दोस्त का मोबाइल लेकर उससे कांटेक्ट कर सकते हैं क्योंकि उसने सिर्फ आपका नंबर ब्लॉक किया है आप दूसरे के मोबाइल में उसका नंबर डायल करके उससे कांटेक्ट कर सकते हैं। 


ब्लॉक होने पर मैसेज कैसे करें? 


ऊपर हमने आपको बताया है कि ब्लॉक होने पर मैसेज करें इससे करें इसके लिए आप दूसरे के फोन लेकर उसमें एक ग्रुप क्रिएट करें जिसमें आप अपना और जिसे ब्लॉक किया है उसका नंबर जोड़ दें इसके बाद अपने फोन में उस ग्रुप को ओपन करके ब्लॉक होने पर मैसेज कर सकते हैं। 


किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे कॉल करें जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है


उसने आपको ब्लॉक किया है इसलिए आप किसी दूसरे व्यक्ति का फोन लेकर उसे कॉल कर सकते हैं और उससे नंबर अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 


अगर किसी ने मुझे व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो क्या मैं कॉल कर सकता हूं? 


जी हां अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो जहां से नंबर डायल करके कॉल लगाया जाता है उसे जगह से आप उसे कॉल कर सकते हैं। 


अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो क्या मैसेज डिलीवर हो जाएगा? 


जी नहीं अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं भेज सकते हैं। 


अगर कोई ब्लॉक कर दे तो क्या करना चाहिए? 


अगर कोई ब्लॉक कर दे तो आपको किसी दूसरे मोबाइल से उसे कॉल करना चाहिए जिससे अगर वह आपसे नाराज है तो कुछ समय के बाद जब उसकी नाराजगी दूर हो जाएगी तो आपको अनब्लॉक कर देगा। या ऊपर हमने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में बताया है जिसकी मदद से आप WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।


                 Conclusion 


दोस्तों आज के लेख में हमने आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें  ( WhatsApp par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare ) इस बारे में विस्तार से बताया है। 


जिससे आप व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। और सबसे जरूरी बात अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो आप दूसरे का फोन लेकर उसे कॉल कर सकते हैं और उससे व्हाट्सएप पर अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 


ज्यादातर अगर आपका किसी से लड़ाई झगड़ा हो गया या फिर किसी कारण से वह नाराज हो गया तो आपको सबसे पहले व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है जिससे आप उसे कॉल नहीं कर पाते हैं और अपनी सफाई नहीं दे पाते हैं इसके लिए सबसे जरूरी बात आप दूसरे का फोन लेकर उससे कांटेक्ट करें और उसे मनाने की कोशिश करें जिससे वह आपको व्हाट्सएप पर अनब्लॉक कर देगा। 


अगर आप किसी तरह से व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कर भी लेते हैं और वह आपसे नाराज रहेगी तो वह आपसे बात नहीं करेगा इसलिए आप पहले उसे मनाने का प्रयास करें अगर वह मान गया तो वह खुद आपको व्हाट्सएप से अनब्लॉक कर देगा जो आपके लिए सबसे बेहतर होगा।


 दोस्तों व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है अगर फिर भी व्हाट्सएप पर अनब्लॉक करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप कमेंट में हमें बता सकते हैं। 


Read also:- WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye 


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment